Ahmedabad plane crash: दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिला, इस जिले के 33 लोगों की चली गई व‌िमान हादसे में जान, पूरा का पूरा परिवार तबाह
Advertisement
trendingNow12803034

Ahmedabad plane crash: दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिला, इस जिले के 33 लोगों की चली गई व‌िमान हादसे में जान, पूरा का पूरा परिवार तबाह

Ahmedabad plane crash Second black box also recovered: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की जांच में अब तेजी आ गई है. अधिकारियों ने हादसे वाली जगह से दूसरा ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है. इसी बीच पता चला कि गुजरात के एक जिले से ही इस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई है.

Ahmedabad plane crash: दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिला, इस जिले के 33 लोगों की चली गई व‌िमान हादसे में जान, पूरा का पूरा परिवार तबाह

Ahmedabad air India Plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की जांच में अब तेजी आ गई है. अधिकारियों ने हादसे वाली जगह से दूसरा ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है. इससे पहले पहला ब्लैक बॉक्स शुक्रवार को मिला था. इन दोनों ब्लैक बॉक्स के मिलने से हादसे की वजह जानने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है. यह हादसा 12 जून 2025 को हुआ, जब लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI171) अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कुछ ही सेकंड बाद मेहानीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया. इस हादसे में विमान में सवार 241 लोग और जमीन पर मौजूद 33 लोगों की मौत हो गई.

दूसरा ब्लैक बॉक्स से खुलेगा राज
दूसरा ब्लैक बॉक्स यानी कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) रविवार को मलबे से बरामद हुआ. पहला ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत पर मिला था. ये दोनों डिवाइस हादसे की वजह, जैसे इंजन की स्थिति, पायलट की बातचीत, और विमान की गति व ऊंचाई जैसी जानकारी दे सकते हैं. एविएशन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ब्लैक बॉक्स अच्छी हालत में हैं, तो अगले कुछ दिनों में हादसे की वजह साफ हो सकती है

अब तक 270 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने भी इस बरामदगी की पुष्टि की. रविवार को वो अहमदाबाद दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जांच प्रक्रिया की समीक्षा की फिर सिविल अस्पताल गए, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मेघानीनगर में हुए भयावह एयर इंडिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है. मृतकों में 241 यात्री शामिल हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान में सवार थे, साथ ही कई अन्य लोग भी हैं जो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय आस-पास के छात्रावासों, मेस हॉल और आसपास के आवासीय क्षेत्रों में मौजूद थे.
 

एक ही जिले से 33 लोगों की मौत
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में आनंद जिले के 33 लोगों की जान चली गई है. इस हादसे ने आनंद जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है. गांव-गांव में मातम पसरा है और हर गली में सिर्फ दुख की कहानियां सुनाई दे रही हैं. अभी तक जितनी मौत हुई है. उसमें इसी जिले से 33 लोगों थे. बताया जा रहा है कि इस 33 में ऐसे भी लोग शामिल हैं, जिनका पूरा परिवार ही एक साथ खत्म हो गया है.

विजय रूपाणी का आज होगा अंतिम संस्कार
इस बीच, गुजरात सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सम्मान में सोमवार को राज्य में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई. शोक अवधि के दौरान सभी आधिकारिक समारोह और समारोह स्थगित रहेंगे तथा सरकारी भवनों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

हादसे की हो रही जांच
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान के दोनों इंजनों में पावर की कमी हो सकती है, जिसके कारण यह 450 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंचा और फिर क्रैश हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि विमान ने उड़ान के 17 सेकंड बाद नीचे आना शुरू किया और 33 सेकंड में क्रैश हो गया. भारत, अमेरिका, और ब्रिटेन के जांचकर्ता मौके पर पहुंच चुके हैं. बोइंग और जीई एयरोस्पेस भी तकनीकी मदद दे रहे हैं. (इनपुट आईएएनएस से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;