Air India plane crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश त्रासदी में जिंदा बचे शख्स को एयरलाइन से मिलेगा कितना मुआवजा?
Advertisement
trendingNow12801005

Air India plane crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश त्रासदी में जिंदा बचे शख्स को एयरलाइन से मिलेगा कितना मुआवजा?

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स समेत 240 लोग मारे गए थे. इस ट्रेजिडी में सीट 11ए में बैठे विश्वास एकलौते जीवित बचे शख्स थे. अब उन्हें कितना मुआवजा मिलेगा इसकी चर्चा हो रही है.

Air India plane crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश त्रासदी में जिंदा बचे शख्स को एयरलाइन से मिलेगा कितना मुआवजा?

Ahmedabad Air India plane crash: एयर इंडिया ने शनिवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम भुगतान करने की घोषणा की है. इसके साथ ही हादसे में एकमात्र जीवित बचे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है उन्हें भी घोषित मुआवजे का एक हिस्सा दिया गया है. अब उसी को लेकर ये चर्चा हो रही है कि एयरलाइन कंपनी इस हादसे में बचे इकलौते शख्स विश्वास कुमार को कितना मुआवजा देगी.

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए बयान में कहा, 'हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. अपनी मानवीय कोशिशों के एक हिस्से के रूप में, एयर इंडिया तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए मृतकों के परिवारों और जीवित बचे लोगों को 25-25 लाख रुपये यानी करीब 21,000 पाउंड स्टर्लिंग का अंतरिम भुगतान कर रहा है. ये सहायता राशि टाटा संस द्वारा पहले से घोषित एक करोड़ रुपये यानी करीब 85,000 पाउंड के समर्थन के अतिरिक्त है'.

कंपनी ने अपने बयान में ये भी कहा, 'एयर इंडिया हाल ही में हुई दुर्घटना में दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है. इस अविश्वसनीय रूप से मुश्किल घड़ी में परिजनों की देखभाल और सहायता प्रदान करने के लिए जमीन पर हमारी टीमें हर संभव प्रयास कर रही हैं. एयर इंडिया की ओर से यह मुआवजा टाटा समूह द्वारा गुरुवार को दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा के अतिरिक्त है.

विश्वास को मिलेगा कितना मुआवजा?

एयर इंडिया विमान दुर्घटना जिस बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में हुई उसमें केबिन क्रू समेत कुल 242 लोग सवार थे. ये विमान लंदन के दक्षिण में गैटविक एयरपोर्ट रवाना हुआ था. इस हादसे में केवल एक व्यक्ति 40 साल के रमेश विश्वाशकुमार जीवित बचे थे, जब लंच टाइम के दौरान विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना के एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को अंतरिम मुआवजे के रूप में ₹25 लाख मिलेंगे.

एयर इंडिया ने मृतक और एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति के परिवारों के लिए अपने सहायता उपायों के हिस्से के रूप में इस भुगतान की घोषणा की है. जिसका उद्देश्य पीड़ित परिजनों की तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;