मेरी बच्ची वहां एडमिट है...अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद छलका डॉक्टर का दर्द, रोते- बिलखते हुए लगाई गुहार, अंदर तक झकझोर देगा वीडियो
Advertisement
trendingNow12800830

मेरी बच्ची वहां एडमिट है...अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद छलका डॉक्टर का दर्द, रोते- बिलखते हुए लगाई गुहार, अंदर तक झकझोर देगा वीडियो

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन हादसे से पूरा देश गमगीन है, इस हादसे ने पूरे देश सहित दुनिया को झकझोर दिया है. प्लेन हादसे की जद में डॉक्टरों का हॉस्टल भी आया है. जिसे खाली कराने का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद यहां रहने वाले एक डॉक्टर का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. 

मेरी बच्ची वहां एडमिट है...अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद छलका डॉक्टर का दर्द, रोते- बिलखते हुए लगाई गुहार, अंदर तक झकझोर देगा वीडियो

Doctor Viral Video: अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन हादसे से पूरा देश गमगीन है, इस हादसे ने पूरे देश सहित दुनिया को झकझोर दिया है, हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, ये हादसा इतना भयानक था कि लोगों के शव पहचान करने में मुश्किल आ रही है. हादसे के बाद बी जे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की चार इमारतों को खाली कराया जा रहा है. ऐसा जांच करने की वजह से हो रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉक्टर विलाप करता हुआ नजर आ रहा है. उसकी करुण क्रंदन आपको अंदर तक झकझोर देगी. 

खाली करने का आदेश
हादसे के बाद मामले की जांच जारी है. जांच में कोई भी बाधा न आए इसके लिए हादसे का शिकार हुए डॉक्टरों के हॉस्टल को खाली करने का आदेश 13 जून को रात 9 बजे तक दिया गया था. यहां रहने वाले डॅाक्टरों के परिजनों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. कुछ डॉक्टरों के घर जलकर खाक हो गए. इस आदेश के बाद डॉक्टर अनिल पनवाड़ थोड़ा और समय देने के लिए गुहार लगाते हुए नजर आए. 

रोते हुए वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर अनिल पनवाड़ पूरी तरह से टूट चुके हैं. वो रोते हुए मीडिया के सामने कह रहे हैं कि इतना आसान नहीं होता रातों रात घर खाली करना. हमें दो- तीन दिनों की और मोहलत देनी चाहिए, मैं हाथ जोड़कर आपलोगों से विनती करता हूं, मेरी बच्ची और मेड एडमिड है, मुझे इस समय वहां होना चाहिए. मुझे घर खाली करने के लिए समय दो, ये मैसेज ऊपर तक पहुंचाओ, थोड़ी इंसानियत रखो, मैं गुजरात का नहीं हूं, मैं यहां हेल्पलेस हूं, मेरी कोई गलती नहीं है, मैं और मेरी पत्नी जिस वक्त हादसा हुआ उस समय हॅास्पिटल में काम कर रहे थे, हम चार साल से यहीं रह रहे थे. आंखों में आंसू लेकर डॉक्टर अनिल पनवाड़ लगातार लोगों से हेल्प करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;