हवा में खतरा, लाल बॉडी...इस पादरी ने पहले कर दी थी अहमदाबाद प्लेन हादसे की 'भविष्यवाणी', वायरल वीडियो से सनसनी
Advertisement
trendingNow12802075

हवा में खतरा, लाल बॉडी...इस पादरी ने पहले कर दी थी अहमदाबाद प्लेन हादसे की 'भविष्यवाणी', वायरल वीडियो से सनसनी

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन हादसे ने भारत सहित पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. हादसे के बाद जांच जारी है और इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक पादरी भविष्यवाणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हवा में खतरा, लाल बॉडी...इस पादरी ने पहले कर दी थी अहमदाबाद प्लेन हादसे की 'भविष्यवाणी', वायरल वीडियो से सनसनी

Pastor Video: अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन हादसे ने भारत सहित पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. हादसे के बाद जांच की जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अरबपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है. जिसमें श्रीलंकाई इंजील पादरी जेरोम फर्नांडो विमान हादसे के बारे में 'भविष्यवाणी' करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर टिप्पणी कर रहे हैं.

की थी भविष्यवाणी
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंकाई इंजील पादरी जेरोम फर्नांडो 26 नवंबर 2024 को एक कार्यक्रम में भारतीय लोगों को संबोधित कर हैं. उन्होंने कहा की आपकी राष्ट्रीय एयरलाइन को देश के अंदर ही बीच हवा में खतरा दिखाई दे रहा है. इसके बाद उन्होंने फिर एक बार 24 अप्रैल 2025 को एक भविष्यवाणी की और कहा कि लाल विमान बॉडी से बचें. 

हर्ष गोयनका ने किया पोस्ट
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा कि अविश्वसनीय, है न? ये वीडियो इसके बाद वायरल हो गया और 4 लाख से ज्यादा लोगों  ने इसे देख लिया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा कि  बाबा उस समय प्रशिक्षण ले रहे थे, शायद इसलिए उन्होंने अपने देश के संकटों की कल्पना नहीं की होगी. मई 2024 में, श्रीलंका वायु सेना का हेलीकॉप्टर मदुरु ओया जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 6 सैन्यकर्मी मारे गए. वहीं अगस्त 2023 त्रिंकोमाली में प्रशिक्षण सत्र के दौरान चीन निर्मित पीटी-6 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 प्रशिक्षु पायलट मारे गए. इसके अलावा जनवरी 2020 में श्रीलंका वायु सेना का वाई-12 विमान हापुटाले जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 4 लोग मारे गए. एक ने लिखा कि स्वामी हर्षानंद से पूछें कि क्या ऐसा व्यवसाय संभव है जो करों को छोड़कर 15% शुद्ध लाभ दे सके और मैं अभी भी उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हूं.

 

कौन हैं जेरोम फर्नांडो ?
जेरोम फर्नांडो श्रीलंका में ग्लोरियस चर्च का नेतृत्व करते हैं और खुद को ईश्वर का पैगंबर बताते हैं, उनके कई अनुयायी हैं, जिनमें कई श्रीलंकाई हस्तियाँ और क्रिकेटर शामिल हैं दिसंबर 2023 में फर्नांडो को आपराधिक जांच विभाग (CID) ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने दावा किया था कि बुद्ध यीशु की तलाश कर रहे थे, जिसके बाद घमासान मच गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;