प्लेन क्रैश में इकलौते बचे यात्री ने PM मोदी के कान में क्या कहा? आपका जानना है जरूरी
Advertisement
trendingNow12798810

प्लेन क्रैश में इकलौते बचे यात्री ने PM मोदी के कान में क्या कहा? आपका जानना है जरूरी

PM Modi Meets Vishwas Kumar Ramesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की. उन्होंने इस त्रासदी में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की, जिसमें गुरुवार को प्लेन के 241 लोगों की जान चली गई थी.

 

प्लेन क्रैश में इकलौते बचे यात्री ने PM मोदी के कान में क्या कहा? आपका जानना है जरूरी

Ahmedabad Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना में घायल लोगों से मुलाकात की. उन्होंने इस त्रासदी में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की, जिसमें गुरुवार को प्लेन के 241 लोगों की जान चली गई थी. पीएम मोदी अस्पताल के C7 वार्ड का दौरा किया, जहां 25 घायल लोग इलाज करा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इकलौते बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से हॉस्पिटल में मुलाकात करके हाल जाना तो जवाब में यात्री ने कहा, "प्लेन ब्लास्ट हुआ और मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट के साथ ही फ्लाइट से बाहर आ गया था."

इस घटना के बारे में विश्वास ने क्या बताया?

हादसे की भयावहता को याद करते हुए विश्वास पहले भी इसकी जानकारी दे चुके हैं. उन्होंने बताया था कि टेक-ऑफ के 30 सेकंड बाद जोरदार आवाज हुई और फिर विमान क्रैश हो गया. विश्वास ने बताया, “सबकुछ बहुत तेजी से हुआ. जब मैं होश में आया तो चारों तरफ लाशें थीं. मैं डर गया था. फिर मैं खड़ा हुआ और भागा. विमान के टुकड़े चारों ओर बिखरे थे. किसी ने मुझे उठाया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया.”

 

 

20 साल से लंदन में रह रहे विश्वास

रिपोर्ट के अनुसार, विश्वास रमेश पिछले 20 सालों से लंदन में रह रहे हैं. उनकी पत्नी और बच्चा भी वहीं रहते हैं. वे भारत में अपने परिवार से मिलने आए थे और अपने बड़े भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यूके लौट रहे थे. दोनों ने दीव घूमने का प्लान बनाया था और अजय विमान में अलग सीट पर बैठे थे. हादसे के बाद विश्वास ने कहा, “मैं अपने भाई को ढूंढ़ नहीं पा रहा हूं.” एक डॉक्टर ने बताया कि विमान हादसे के बाद विश्वास विमान से बाहर गिरे और मलबे के पास से खुद चलकर एम्बुलेंस तक पहुंचे. डॉक्टर धवल गमेती ने बताया कि विश्वास को कई जगह चोटें आई हैं, लेकिन उनकी जान को अब खतरा नहीं है.

मेडिकल स्टाफ ने क्या बताया?

एक और मेडिकल स्टाफ के अनुसार, विश्वास ने बताया कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, वह नीचे गिरने लगा और फिर दो टुकड़ों में टूट गया. इस दौरान वह बाहर गिरा और फिर तेज धमाका हुआ. हादसे के बाद विश्वास ने ब्रिटेन के लीसेस्टर में अपने रिश्तेदारों को कॉल किया. उनके कजिन अजय वलगी ने बीबीसी को बताया कि विश्वास ने बस यही कहा कि वह ठीक हैं. वहीं उनके भाई नयन कुमार रमेश ने स्काई न्यूज को बताया कि विश्वास ने हादसे के कुछ ही पलों बाद अपने पिता को वीडियो कॉल कर कहा, “प्लेन क्रैश हो गया है. मुझे नहीं पता मेरा भाई कहां है. मैं किसी अन्य यात्री को नहीं देख पा रहा हूं. समझ नहीं आ रहा मैं कैसे जिंदा हूं.”

Trending news

;