DNA: किस देश के होते हैं सबसे बेहतरीन पायलट, कितने नंबर पर है भारत; देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12798414

DNA: किस देश के होते हैं सबसे बेहतरीन पायलट, कितने नंबर पर है भारत; देखें पूरी लिस्ट

Ahmedabad Plane Crash Death: इस हादसे की जांच शुरू हो चुकी है और साथ ही ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पायलट्स की ट्रेनिंग और गुणवत्ता में कौनसा देश किस पायदान पर खड़ा है. 

DNA: किस देश के होते हैं सबसे बेहतरीन पायलट, कितने नंबर पर है भारत; देखें पूरी लिस्ट

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में भारत के अलावा अन्य देशों के यात्रियों की भी मौत हुई है. इस हादसे में 242 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद पूरे देश में मातम का माहौल है. यकीनन पायलट्स ने यात्रियों को बचाने की पूरी कोशिश की होगी, लेकिन जब चीजें उनके आपे से बाहर हो गई, तो उन्होंने Mayday कॉल बोला. इस हादसे की जांच शुरू हो चुकी है और साथ ही ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पायलट्स की ट्रेनिंग और गुणवत्ता में कौनसा देश किस पायदान पर खड़ा है. 

ऑस्ट्रेलिया के होते हैं  बेस्ट पायलट

दुनिया में सबसे बेहतरीन पायलट ऑस्ट्रेलिया के माने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा का नंबर आता है. उम्दा पायलट्स की लिस्ट में अमेरिका तीसरे नंबर पर है. और चौथे नंबर पर है न्यूजीलैंड. इस लिस्ट को तीन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया है. पहला मानदंड है पायलट की ट्रेनिंग के मानक. दूसरा मानदंड है पायलट्स का वर्क कल्चर और तीसरा है हादसों की संख्या.

दुनिया भर में पायलट्स की गुणवत्ता और कार्यक्षमता को तय करने की जिम्मेदारी एक एजेंसी की है. इस एजेंसी का नाम है. ICAO यानी इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन. ICAO की लेटेस्ट रिपोर्ट में भारतीय पायलट्स का भी जिक्र है. भारतीय पायलट्स पर ये रिपोर्ट क्या कहती है, चलिए जानते हैं.

48वें नंबर पर है भारत

ICAO की रिपोर्ट में भारत को 48वें स्थान पर रखा गया है और भारतीय पायलट्स को उनकी क्षमता के आधार पर 100 में 85 नंबर दिए गए हैं. साल 2018 में भारत का स्कोर 69 प्रतिशत था, जो बताता है कि एविएशन सेक्टर में भारत आगे बढ़ा है. रिपोर्ट में भारतीय पायलटों की दक्षता और प्रशिक्षण को स्वीकारा गया है. रिपोर्ट में महिला पायलटों के मानदंड पर भारत को 15 प्रतिशत का स्कोर दिया गया है, जो ग्लोबल औसत से तकरीबन 6 प्रतिशत ज्यादा है.

ICAO की रिपोर्ट भारतीय एविएशन सेक्टर के लिए उत्साहजनक वातावरण का संकेत देती है लेकिन इस सेक्टर में भारत को और आगे बढ़ने की जरूरत है. ताकि ट्रेनिंग और क्वालिटी के साथ ही साथ...सेफ्टी के मामले में भी भारत आगे बढ़ सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;