रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर AIMIM और BJP में ठनी, असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ये चैलेंज
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Nagar Nigam) के चुनाव में जुबानी जंग तेज हो गई है. एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी पर पलटवार किया है.
हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Nagar Nigam) के चुनाव में जुबानी जंग तेज हो गई है. एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा अगर 30,000 रोहिंग्या (Rohingya) आए हैं तो गृहमंत्री अमित शाह कर क्या रहे हैं? यही नहीं, उन्होंने चैलेंज दिया है कि आज शाम तक बीजेपी हैदराबाद में रह रहे 1000 रोहिंग्या मुसलमानों की लिस्ट मुहैया कराए.
तेजस्वी सूर्या के बयान पर पलटवार
असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें तेजस्वी ने उन पर रोहिंग्या मुसलमानों को हैदराबाद में जगह देने का आरोप लगाया था. ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा,' अगर 30 हजार रोहिंग्या मुसलमान यहां के वोटर हो गए हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि अमित शाह (Amit Shah) सो रहे हैं? यह उनकी जिम्मेदारी है कि 30-40 हजार रोहिंग्या कैसे रजिस्टर्ड हो गए. अगर वाकई बीजेपी ईमानदार है मंगलवार की शाम तक मुझे 1000 नाम बता दे.
विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर, Umang App हुआ इंटरनेशनल, जानें फायदे
कौन हैं रोहिंग्या?
रोहिंग्या म्यांमार (Myanmar) के रखाइन क्षेत्र के निवासी हैं. म्यांमार में रोहिंग्या के खिलाफ सरकारी सुरक्षा बलों के अभियान के बाद बड़ी संख्या में पलायन हुआ और इनकी बड़ी आबादी भागकर भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) की तरफ आई. भारत ने आधिकारिक रूप से रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण देने से इनकार कर दिया, हालांकि बड़ी संख्या में फिर भी भारत में रोहिंग्या मौजूद हैं. आरोप है कि रोहिंग्या बड़ी संख्या में अवैध तरीके से भारत में नागरिकता संबंधी कागजात हासिल कर रहे हैं और वो वोटर भी बन रहे हैं. बीजेपी अक्सर आरोप लगाती रही है कि रोहिंग्या लोगों को कई पार्टियां अपने वोटबैंक की खातिर भारत का नागरिक बनने में मदद कर रही हैं.
रोहिंग्या कैसे बने मुद्दा?
भारत सरकार जब सीएए कानून लाई थी, तो उसका असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एआईएमआईएम ने तीखा विरोध किया था. यही वजह है कि बीजेपी एआईएमआईएम समेत कई पार्टियों पर आरोप लगाती रही है कि वो वोटबैंक की खातिर अवैध तरीके से भारत में आए बांग्लादेशी, रोहिंग्या मुसलमानों की मदद कर रहे हैं और उन्हें भारत अवैध तरीके से भारत का नागरिक बना रहे हैं.