भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के धुर विरोधी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को अचानक उनके दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंच गए. हमेशा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने वाले ओवैसी और गिरिराज सिंह जब मिले तो दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी. ओवैसी के गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इस मुलाकात की जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी और फोटो भी शेयर किया.  दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरिराज सिंह के ऑफिस क्यों पहुंचे ओवैसी?


केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी गिरिराज सिंह से मुलाकात करने पहुंचा था. असल में ये मुलाकात मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में थी. दरअसल, गिरीराज सिंह कपड़ा मंत्री हैं और प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मालेगांव दौरे का अनुरोध भी किया. इसके बाद गिरिराज सिंह ने समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया.



मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक्स पर लिखा, '10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी. मालेगांव में 5 लाख यूनिट हैं. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मालेगांव आने का भी अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में मालेगांव के विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी, एआईएमआईएम महाराष्ट्र के अध्यक्ष इम्तियाज जलील और मोमिन मुजीब अहमद शामिल थे. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे समस्याओं पर गौर करेंगे और उन्हें हल करने का प्रयास करेंगे.'



मालेगांव से विधायक हैं एआईएमआईएम मुफ्ती इस्माइल कासमी


बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) में मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुफ्ती इस्माइल कासमी ने जीत दर्ज की थी. कासमी ने मालेगांव सेंट्रल सीट पर महाराष्ट्र के इंडियन सेक्युलर असेंबली के आसिफ शेख रशीद को हराया था.