योग दिवस को लेकर विवाद बढ़ा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया विरोध
Advertisement

योग दिवस को लेकर विवाद बढ़ा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया विरोध

योग दिवस को लेकर विवाद बढ़ने लगा है और इसके विरोध में मुस्लिम संगठन आवाज उठाने लगे हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने योग दिवस का विरोध किया है।

योग दिवस को लेकर विवाद बढ़ा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया विरोध

नई दिल्ली: योग दिवस को लेकर विवाद बढ़ने लगा है और इसके विरोध में मुस्लिम संगठन आवाज उठाने लगे हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने योग दिवस का विरोध किया है।

जानकारी के अनुसार, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 21 जून को केंद्र सरकार की ओर से मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बोर्ड ने ऐलान किया है कि एक पैनल बनाकर बच्चों को जागरूक बनाया जाएगा कि किस तरह सूर्य नमस्कार और योग इस्लाम की भावना के विपरीत है।

बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्‍य मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहल ने कहा कि योग दिवस असंवैधानिक है। सरकार किस तरह स्‍कूल परिसरों में धार्मिक संकेत मनाए जाने की अनुमति दे सकती है? फिरंगीमहल ने कहा कि हमने जबरन योग थोपने का विरोध किया है। सरकार के कामकाज पर भी चिंता जताई।

Trending news