Air India flight from San Francisco suffers technical snag: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन हादसे से लोग अभी उबरे ही नहीं हैं कि लगातार प्लेन में होने वाली खराबी ने सभी यात्रियों की जान सकते में डाल दी है. पिछले कुछ दिनों से एयर इंडिया के विमानों में तकनीकि खराबी की खबरें बढ़ गई हैं. कई सारी फ्लाइटों को वापस भी भेज दिया गया है. अब लोग हैरान-परेशान हैं कि आखिर एयर इंडिया के साथ ऐसा क्यों हो रहा है? जानें ताजा मामला.
Trending Photos
Glitch On Air India San Francisco-Mumbai Flight: सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यात्रियों को मंगलवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर निर्धारित स्टॉप के दौरान विमान से उतरना पड़ा. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई. फ्लाइट AI180 को कोलकाता एयरपोर्ट पर रुकना था, जहां सुबह तकनीकी खराबी की वजह से सभी यात्रियों को प्लेन से उतार दिया गया.
कोलकाता में उतरे सभी यात्री
ये फ्लाइट रात 12:45 बजे कोलकाता पहुंची, लेकिन उड़ान शुरू करने से पहले उसके बाएं इंजन में दिक्कत निकली. करीब 5:20 बजे क्रू ने एलान किया कि सेफ्टी के लिए सभी यात्रियों को प्लेन से बाहर निकलना होगा. कैप्टन ने बताया कि ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा के लिए लिया गया. अब तक प्लेन की जांच चल रही है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब एयर इंडिया के विमानों में समस्या आई है. इससे पहले भी कई फ्लाइटों में समस्या आ रही है.
दिल्ली-रांची फ्लाइट भी लौटी
इससे पहले सोमवार को दिल्ली से रांची जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में भी टेक्निकल प्रॉब्लम की शिकायत मिली. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये फ्लाइट वापस दिल्ली लौट आई. बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 6:20 बजे लैंड करना था, लेकिन जांच के बाद इसे फिर से शुरू किया गया. एयरलाइन ने माफी मांगी और कहा, "टेक्निकल दिक्कत की वजह से फ्लाइट लौटी, जांच के बाद उड़ान सामान्य हो गई."
हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली फ्लाइट भी प्रभावित
सोमवार को एक और घटना घटी, जब हांगकांग से से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 को आसमान से ही वापस लौटना पड़ा था. जिसमें बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में टेक्निकल प्रॉब्लम की शिकायत के बाद पायलट ने ये कदम उठाया था. फ्लाइट को दिल्ली में दोपहर 12:20 बजे लैंड करना था, लेकिन सेफ्टी चेक के लिए हॉन्गकॉन्ग में ही रुक गया. सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे.
मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट कैंसिल
इसके पहले मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट भी कैंसिल हो गई थी. एयरबस A321-211 विमान में देरी की वजह से क्रू का ड्यूटी टाइम लिमिट खत्म हो गया, जिसके चलते उड़ान रद्द कर दी गई. यात्रियों को जमकर परेशानी हुई थी. इस तरह के मामले और लगातार टेक्निकल दिक्कतें एयरलाइन पर अब सवाल खड़े कर रहे हैं. आखिर एयर इंडिया को किसकी नजर लग गई है.