ये पहल गुरु नानक देव जी के 550 जन्मदिवस के अवसर पर की गयी है. ये फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन यानिकि सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : सरकारी एयरलाइन्स एयर इंडिया(Air India) ने एक बड़ा फैसला लिया है. 31 अक्टूबर से एयर इंडिया की फ्लाइट्स अब लंदन(London) को अमृतसर(Amritsar) से कनेक्ट करेगी. दरअसल एयर इंडिया के एक सर्वे के बाद पता चला की अमृतसर और चंडीगढ़(Chandigarh) में रहने वाले ज्यादातर लोग ऑस्ट्रेलिया और लंदन के लिए ट्रैवल करते है, जिसके बाद इस रूट पर फ्लाइट्स शुरू करने का प्रपोज़ल तैयार किया गया.
LIVE TV...
ये पहल गुरु नानक देवजी के 550 जन्मदिवस के अवसर पर की गई है. ये फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन यानी कि सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. इस फ्लाइट के शुरू होने से पंजाब के लोगो को काफी सहूलियत होगी क्योंकि पंजाब से काफी संख्या में लोग UK में रहते हैं.
इस फ्लाइट में एक वक़्त में 256 यात्री ट्रैवलकर सकेंगे. ये ऐसी पहली फ्लाइट होगी जो अमृतसर को सीधा लंदन से कनेक्ट करेगी.