Mayday, Mayday...चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट अचानक डगमगाई, कम तेल की वजह से करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Advertisement
trendingNow12810772

Mayday, Mayday...चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट अचानक डगमगाई, कम तेल की वजह से करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

IndiGo's Guwahati-Chennai flight: सूत्रों के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक के कारण विमान को समय पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. इसके चलते फ्लाइट ने चेन्नई के आसमान में कई चक्कर लगाए. जिससे फ्यूल की कमी हो गई. वहीं, विमान में यात्री सवार थे और इमरजेंसी में उसे बेंगलुरु भेजा गया. फ्लाइट ने रात 8:15 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग की.

Mayday, Mayday...चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट अचानक डगमगाई, कम तेल की वजह से करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

IndiGo Flight Declared Mayday: इंडियन एविएशन इंडस्ट्री लगता है भगवान भरोसे ही चल रही है. अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद फ्लाइट और एविएशन जगत से चिंताजनक खबरों की बाढ़ सी आ गई है. ताजा मामले में इंडिगो की एक फ्लाइट को मेडे कॉल (Mayday) के बाद बेंगुलुरु में इमरजेंसी लैंड (IndiGo's Guwahati-Chennai flight emergency landing at Bengaluru airport) कराना पड़ा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में फ्यूल कम था. जिसके बाद फ्लाइट को केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport ) पर लैंड कराया गया. 

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 को गुरुवार को उस समय बेंगलुरु डायवर्ट करना पड़ा जब पायलट ने 'fuel mayday' यानी फ्यूल की कमी को लेकर एक इमरजेंसी कॉल जारी की.

डीजीसीए जांच से पहले पता चली वजह!

इस मामले की बात करें तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर यानी एटीसी (ATC) से बात करके लैंड कराने के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट को प्लेन में कम फ्यूल होने का अलर्ट मिला तो उसने फौरन मेडे कॉल करके इमरजेंसी का मैसेज भेजा.

इंडिगो की फ्लाइट को मे डे घोषित किया गया

सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को ईंधन की कमी के कारण 'Mayday' घोषित किया गया, पायलट की तारीफ करनी होगी कि उसने अपनी फ्लाइट को सुरक्षित रूप से बेंगलुरु में लैंड करा दिया.

fallback

एयर इंडिया क्रैश से इंडस्ट्री में हड़कंप

अहमदाबाद में एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर के क्रैश होने के बाद देश के अलग-अलग शहरों से कई खबरें सामने आ रही हैं जो यात्रियों की सेफ्टी भगवान भरोसे होने का इशारा करती है. देश के कई प्रमुख इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास बेहद घनी आबादी की बसावट हो गई है. देश के एयर ट्रैफिक का करीब 15 फीसदी हिस्सा संभालने वाला मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट और बेंगलुरू एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) के आसपास घनी आबादी रहती है. ऐसे में फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान हादसे का खतरा बना रहता है.

इंडिगो की प्रतिक्रिया का इंतजार

दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को एक पक्षी से टकरा गया था. इसके बाद एयरलाइन को इसकी वापसी की यात्रा रद्द करनी पड़ी. एयरलाइंस ने एक बयान में कहाकि विमान पुणे में सुरक्षित उतार दिया गया. इस महीने की शुरुआत में श्रीनगर में आंधी तूफान के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. ओलावृष्टि में उस प्लेन की नोज टूट गई थी.

इंडिगो की इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

सूत्रों के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक के कारण विमान को समय पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी. इसके चलते फ्लाइट ने चेन्नई के आसमान में कई चक्कर लगाए. जिससे ईंधन की कमी हो गई. वहीं, विमान में यात्री भी सवार थे और आपात स्थिति में इसे बेंगलुरु भेजा गया. फ्लाइट ने रात 8:15 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की.

इंडिगों में भी लगातार परेशान करने वाले मामले

एयर इंडिया और इंडिगो दोनों कंपनियों की फ्लाइट में लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. इंडिगो की फ्लाइट्स में बीते कुछ दिनों से लगातार खामियां सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक और मामला IndiGo की दूसरी फ्लाइट्स के साथ हुई. दरअसल, चेन्नई से मदुरै जा रही इंडिगो की फ्लाइट को उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद तकनीकी खराबी के चलते वापस चेन्नई एयरपोर्ट लौटना पड़ा. उस फ्लाइट ने शुक्रवार सुबह 7:55 बजे चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और उस समय प्लेन में करीब 60 पैसेंजर्स सवार थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;