Captain Sumeet Sabharwal: 'एक नेकदिल इंसान, बेहतरीन पायलट, जिम्मेदार बेटा', 88 साल के पिता ने जब दी बेटे को अंतिम विदाई, पूरी सोसाइटी के लोग रोने लगे
Advertisement
trendingNow12804530

Captain Sumeet Sabharwal: 'एक नेकदिल इंसान, बेहतरीन पायलट, जिम्मेदार बेटा', 88 साल के पिता ने जब दी बेटे को अंतिम विदाई, पूरी सोसाइटी के लोग रोने लगे

Captain Sumeet Sabharwal Final Video:12 जून को अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हादसे में एयर इंडिया के विमान AI-171 के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल सहित 241 लोगों की जान चली गई. आज जब कैप्टन सुमीत को उनके पिता 88 साल के पिता ने आखिरी विदाई दी तो सब रो दिए. आप भी देखें वीडियो.

 

Captain Sumeet Sabharwal: 'एक नेकदिल इंसान, बेहतरीन पायलट, जिम्मेदार बेटा', 88 साल के पिता ने जब दी बेटे को अंतिम विदाई, पूरी सोसाइटी के लोग रोने लगे

Captain Sumeet Sabharwal: अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले एयर इंडिया के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. कैप्टन सुमित सभरवाल ही उस फ्लाइट को उड़ा रहे थे, जो कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गई थी. फ्लाइट में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कैप्टन को भी जान गंवानी पड़ी.
सबसे पहले देखें पिता ने जब दी अपने बेटे को अंतिम विदाई 

88 साल के पिता ने दी आखिरी विदाई
जब सुमित का शव उनके घर पहुंचा, 88 साल के पिता की आंखों में बेबसी और दर्द साफ झलक रहा था, बेटे की याद में आंखें आसूंओं से भरी हुई थी. जो बयां करती थीं कि एक बाप ने न केवल अपना सहारा, बल्कि अपनी दुनिया खो दी. हाथ जोड़कर अंतिम विदाई देते हुए पिता का टूटा हुआ दिल हर किसी की आंखों को नम कर देगा. सुमीत ने अपने पिता से वादा किया था कि वो जल्द ही नौकरी छोड़कर उनके साथ पूरा समय बिताएंगे, लेकिन ये वादा अधूरा रह गया.

कैप्टन सभरवाल का मुंबई में था घर
कैप्टन सभरवाल का निवास पवई की जल वायु विहार सोसायटी में स्थित है, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में उनके रिश्तेदार, मित्र, सहकर्मी और शुभचिंतक शामिल हुए. जल वायु विहार बिल्डिंग के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए, जिससे अंतिम यात्रा में कोई व्यवधान न हो.

साथियों ने क्या कहा?
कैप्टन सभरवाल अपने पेशेवर जीवन में अपनी कुशलता और समर्पण के लिए जाने जाते थे. एयर इंडिया में उनके सहकर्मियों ने उन्हें एक जिम्मेदार और प्रेरणादायक पायलट के रूप में याद किया. उनके दोस्तों और परिवार ने बताया कि वह न केवल एक उत्कृष्ट पायलट थे, बल्कि एक नेकदिल इंसान भी थे, जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे. श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने वाले लोगों में एयर इंडिया के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. सोसायटी के निवासियों ने भी इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ एकजुटता दिखाई है और श्रद्धांजलि सभा के आयोजन से लेकर आखिरी मौके तक सहयोग करते रहे.

परिवार से गहरा नाता
एक पड़ोसी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सुमीत का परिवार एविएशन इंडस्ट्री से गहरे जुड़ा हुआ है. उनके पिता डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से रिटायर हुए थे, और उनके दो भतीजे भी पायलट हैं. पड़ोसियों ने बताया कि सुमीत अपने पिता की बहुत चिंता करते थे. "जब भी वो उड़ान पर जाते, हमसे कहते थे कि पिताजी का ख्याल रखना. अब उनके पिता पूरी तरह टूट चुके हैं," 
(इनपुट आईएएनएस से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;