पिता ने रिक्शा चलाकर बेटी को पढ़ाया, सपना पूरा करने लंदन जा रही थी पायल, पहली ही फ्लाइट में टूट गई उम्मीदें
Advertisement
trendingNow12800154

पिता ने रिक्शा चलाकर बेटी को पढ़ाया, सपना पूरा करने लंदन जा रही थी पायल, पहली ही फ्लाइट में टूट गई उम्मीदें

Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में कई लोगों की मौत हो गई है. इस फ्लाइट में आर्थिक तंगी से जूझ रही पायल खटीक भी सवार थी, जो पिता का सपना लिए लंदन जा रही थी.  

पिता ने रिक्शा चलाकर बेटी को पढ़ाया, सपना पूरा करने लंदन जा रही थी पायल, पहली ही फ्लाइट में टूट गई उम्मीदें

Ahemdabad plane Crash: गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 265 लोगों की मौत हो गई. विमान में सवार कुल यात्रियों में से केवल एक ही यात्री बच पाया है. किसी का बेटा, किसी की बहू तो किसी का पूरा परिवार इस हादसे में उन्हें छोड़कर चला गया. हादसे का शिकार राजस्थान की रहने वाली पायल खटीक भी हुई, जो माता-पिता के सपनों को लिए पहली बार फ्लाइट में बैठी थी. 

रिक्शा चलाकर बेटी को पढ़ाया 
पायल खटीक हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में बैठी थी. उनके पिता ने रिक्शा चलाकर बेटी को पढ़ाया-लिखाया था. वह पहली बार फ्लाइट में बैठी थी और लंदन जाकर पढ़ाई करके माता-पिता समेत देश का नाम रोशन करना चाहती थी. पायल ने दोपहर के समय अहमदाबाद से लंदन के लिए फ्लाइट ली थी, लेकिन विमान टेकऑफ के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया, जिससे उसके सपने धरे के धरे रह गए. 

ये भी पढ़ें- इजरायल की इस हरकत पर भारतीयों को क्यों आया गुस्सा? सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, IDF ने मांगी माफी

एक पल में टूटा सपना 
पायल का परिवार गुजरात के हिम्मतनगर में रहता है. उनके पिता सुरेशभाई खटीक एक रिक्शा चालक हैं, जो दिनभर रिक्शा चलाकर अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं. उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने और उसका सपना पूरा करने के लिए दिन-रात जमकर मेहनत की. उन्होंने बताया कि पायल बचपन से ही पढ़ने में बेहद तेज थी. उन्होंने हर परीक्षा में टॉप किया. पायल को लंदन की एक बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला था. 

ये भी पढ़ें- Air India Plane Crash: चंद मिनटों की उड़ान में कैसे उड़े विमान के चिथड़े? हो सकते हैं ये 4 बड़े कारण

अधूरी रह गई उम्मीद 
पायल की मौत से उनके पिता और परिवार को काफी दुख पहुंचा है. उनका पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है. विमान हादसे में पायल के अलावा भी कई अनकही कहानियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. पायल की मौत ने आर्थिक तंगी झेल रहे परिवार को वापस उसी तरफ खड़ा कर दिया है, जहां से उन्होंने अपने कंधों का बोझ कम होने के बारे में सोचा था. परिवार को उम्मीद थी कि उनकी बेटी जब लंदन जाकर नौकरी करेगी तो उन्हें आर्थिक रूप से काफी मदद मिलेगी, हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;