Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे वाले दिन घटनास्थल के करीब 700 मीटर की दूरी पर एक शख्स के लापता होने का मामला सामने आया है. शख्स के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन भी घटनास्थल के पास की बताई जा रही है.
Trending Photos
Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ा एक और नया मामला सामने आया है. घटनास्थल के पास से एक फिल्ममेकर के लापता होने की सूचना मिली है. जानकारी मिलने के बाद गुरुवार 12 जून 2025 को उनके परिवार के DNA के सैंपल लिए गए. वहीं लापता हुए शख्स की मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन एयर इंडिया विमान दुर्घटना वाली जगह से तकरीबन 700 मीटर दूर पाई गई.
लापता हुआ शख्स
'TOI'की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स की पत्नी हेतल के अनुसार नरोदा निवासी महेश कलावाडिया एक म्यूजिक एल्बम डायरेक्टर थे. वह हादसे वाले दिन दोपहर तो लॉ गार्डन इलाके में किसी परिचित से मिलने गए थे. उन्होंने कहा,' मेरे पति ने मुझे दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर फोन करके बताया कि उनकी मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर आ रहे हैं. जब वे वापस नहीं आए तो मैंने उनके फोन पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था. पुलिस को सूचित किए जाने के बाद उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन से पता चला कि वे दुर्घटनास्थल से केवल 700 मीटर दूर थे.'
DNA सैंपल जमा किए
पत्नी हेतल ने बताया कि महेश का फोन करीब 1 बजकर 40 मिनट पर बंद हो गया था. बता दें कि एयर इंडिया का विमान भी इसी वक्त बंद हुआ था. महिला के मुताबिक उनके पति का मोबाइल फोन और स्कूटर गायब है. महिला ने बताया कि यह बेहद अजीब है क्योंकि उनके पति घर आने के लिए कभी भी उस रास्ते का इस्तेमाल नहीं करते थे. उन्होंने आगे कहा,'हमने यह जांचने के लिए DNA सैंपल जमा किए हैं कि क्या वह दुर्घटना के कारण जमीन पर मारे गए लोगों में से एक था.'
ये भी पढ़ें- ईरान-इजरायल युद्ध के बीच महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, भारत के पड़ोसी देश में आफत
एयर इंडिया विमान हादसा
बता दें कि एयर इंडिया विमान हादसे में कई लोगों का शरीर गंभीर रूप से जल गया था और क्षतिग्रस्त हो गया था. अधिकारियों की ओर से इस घटना के पीड़ितों की पहचान की पुष्टि के लिए परिजनों का DNA टेस्ट करवा रहे हैं. गुरुवार 12 जून 2025 को दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान मेघानीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज के कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में फ्लाइट में बैठे 241 लोगों के साथ जमीन में 29 अन्य लोगों की मौत हुई.