एयर मार्शल गुरचरण सिंह बेदी बने ईस्टर्न एयर कमांड के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर
एयर मार्शल गुरचरण सिंह बेदी (Gurcharan Singh Bedi) AVSM VM VSM ने आज (10, अगस्त) भारतीय वायुसेना की ईस्टर्न एयर कमांड (EAC) के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का पदभार ग्रहण कर लिया है. एयर मार्शल को जून 1984 में बतौर फाइटर पायलट भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था.
शिलांग: एयर मार्शल गुरचरण सिंह बेदी (Gurcharan Singh Bedi) AVSM VM VSM ने आज (10, अगस्त) भारतीय वायुसेना की ईस्टर्न एयर कमांड (EAC) के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का पदभार ग्रहण कर लिया है.
एयर मार्शल को जून 1984 में बतौर फाइटर पायलट भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था. उनके पास मिग 21 और मिराज- 2000 जैसे लड़ाकू विमानों सहित 3700 से अधिक घंटे की उड़ान का अनुभव है.
वायुसेना में अपने शानदार करियर के दौरान एयर मार्शल बेदी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. उन्होंने फाइटर स्क्वाड्रन और फ्रंट लाइन फाइटर बेस की कमान संभाली है. एयर वाइस मार्शल के रूप में वह जम्मू और कश्मीर में एयर ऑफिसर कमांडिंग, असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ ऑप्स और असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (कार्मिक अधिकारी) भी रहे हैं.
वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पहले वे दक्षिणी एयर कमांड में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर थे. एयर मार्शल बेदी डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें अगस्त, 1999 में वायुसेना मेडल (गैलंट्री), 2010 में विशिष्ट सेवा मेडल और इस साल जनवरी में राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया था.