गृह राज्य मंत्री टेनी के ब्लैकमेलर्स गिरफ्तार, धमकी देकर की थी 2 करोड़ की मांग
Advertisement
trendingNow11054959

गृह राज्य मंत्री टेनी के ब्लैकमेलर्स गिरफ्तार, धमकी देकर की थी 2 करोड़ की मांग

दिल्ली पुलिस ने अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि टेक्निकल सर्विलेंस के जरए कई दिनों बाद पुलिस का ऑपरेशन सक्सेसफुल हो पाया. कमिश्नर राकेश अस्थाना के नेतृत्व में पुलिस ने इन आरोपियों को धर दबोचा. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा, आशीष मिश्रा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड का मुख्य आरोपी है. गृह राज्य मंत्री ने 17 दिसंबर को लखीमपुर खीरी के किसी वीडियो को लीक करने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी.

  1. अजय मिश्रा टेनी के ब्लैकमेलर्स गिरफ्तार
  2. BPO में करते थे काम
  3. लखीमपुर खीरी का वीडियो लीक करने की दी थी धमकी

गृह राज्य मंत्री को मिलते थे धमकी भरे कॉल्स 

17 दिसंबर को अजय मिश्रा टेनी(Ajay Mishra Teni) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को शिकायत दी थी कि उनके नंबर पर वीओआईपी कॉल्स(VoIP calls) आ रहे हैं. गृह राज्य मंत्री का कहना है कि इन कॉल्स से उन्हें लखीमपुर खीरी की किसी वीडियो को लीक करने की धमकी दी जा रही है. साथ ही आरोपी ऐसा ना करने के लिए उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं. ऐसे कॉल्स उन्हें कई बार आए. 

टेक्निकल सर्विलेंस का लिया सहारा

पुलिस ने एक टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व कमिश्नर राकेश अस्थाना कर रहे थे. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट की कई टीमों ने कई दिन टेक्निकल सर्विलेंस के जरिए 5 लड़को को जिसमें 4 को नोएडा और एक को दिल्ली के सिरसपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके नाम अमित काला, अश्विन, अमित, संदीप और निशांत हैं. 

ये भी पढें: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद गाना गाने लगे हरीश रावत, अब कही अपने दिल की बात

BPO में काम करते थे आरोपी

आरोपियों के पास से कॉल करने वाले इक्यूपमेंट बरामद हुए हैं. ये लड़के बीपीओ(BPO) में काम करते थे और इनमें से एक का पुराना चीटिंग का केस भी था. बता दें कि ये रेंडमली उन लोगों को कॉल करते थे जो किसी केस को लेकर चर्चा में होते थे. ऐसे ही इन्होंने अजय मिश्रा टेनी(Ajay Mishra Teni) का नंबर निकाला और वीओआईपी कॉल करना शुरू किया. ये कॉल टेनी के पीए ने उठाया. ये कॉल्स किसी दफ्तर से नहीं बल्कि कभी नोएडा से तो कई बार पार्क में बैठकर किए गए थे.

कोर्ट में होगी पेशी

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी(Ajay Mishra Teni) को ब्लैकमेल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पांचों की कोर्ट में पेशी करके पुलिस इनकी कस्टडी लेगी ताकि इनके और टारगेट और मंसूबो का पता लगाया जा सके. 

ये भी पढें: 'किसी भी धर्म की बेअदबी बर्दाश्‍त नहीं', केजरीवाल ने पंजाब के लिए किए 5 बड़े ऐलान

LIVE TV-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news