राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि नियुक्‍त
Advertisement

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि नियुक्‍त

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को प्रधानमंत्री कार्यालय ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर विशेष प्रतिनिधि बनाया गया है।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि नियुक्‍त

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को प्रधानमंत्री कार्यालय ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर विशेष प्रतिनिधि बनाया गया है। पीएमओ ने उन्हें भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर मध्यस्थ बनाए जाने की जानकारी दी है।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीन के साथ सीमा मुद्दे पर वार्ता और कूटनीतिक विचार-विमर्श के लिए भारत के विशेष प्रतिनिधि नियुक्‍त किये गए। यह व्‍यवस्‍था राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के कुल दायित्‍व का हिस्‍सा होगी।

अजीत डोभाल सुरक्षा से जुड़े कई अहम मसलों का समाधान ढूंढने के लिए जाने जाते हैं। यहीं वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सबसे विश्वासपात्र व्यक्ति को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

गौर हो कि केरल कैडर के 1968 बैंच के आईपीएस अधिकारी रहे अजीत डोभाल एनडीए सरकार के दौरान आईबी के निदेशक नियुक्त हुए थे। अजीत डोभाल 2005 तक आईबी के निदेशक के पद पर रहे थे। 1999 में कंधार विमान अपहरण, आईसी 814 के संकट से निबटने में भी डोभाल ने अहम भूमिका अदा की थी। डोभाल कर्नाटक सरकार के सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं।
 

Trending news