विवादों में घिरी अखिलेश यादव की यात्रा, VIDEO में देखिए 'दादागीरी'
Advertisement

विवादों में घिरी अखिलेश यादव की यात्रा, VIDEO में देखिए 'दादागीरी'

अभियान के पहले दिन अखिलेश यादव अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्‍या जा रहे थे. इस दौरान जब उनका काफिला जब बाराबंकी पहुंचा तो वहां के टोल से उनकी यात्रा में मौजूद 175 गाड़ियां बिना टोल दिए ही आगे चली गई. टोल प्‍लाजा पर भुगतान नहीं करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

टोल प्‍लाजा पर 175 गाड़ियां बिना टोल दिए ही आगे चली गई. (file pic)

नई दिल्‍ली : अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अभी तक सत्‍ता के नशे से बाहर नहीं निकल पाए हैं. इसका एक उदाहरण बुधवार को यूपी के एक टोल प्‍लाजा पर देखने को मिला. उनकी और कार्यकर्ताओं की यह दादागीरी कैमरे में कैद हो गई है. अखिलेश यादव टोल का भुगतान किए बिना ही अपने काफिले की 175 कारों को टोल से निकालकर ले गए. दरअसल अखिलेश यादव ने बुधवार से अयोध्‍या से बीजेपी के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया है. उनकी ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ यात्रा अभियसान के पहले दिन ही विवादों में घिर गई है.

अभियान के पहले दिन अखिलेश यादव अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्‍या जा रहे थे. इस दौरान जब उनका काफिला जब बाराबंकी पहुंचा तो वहां के टोल से उनकी यात्रा में मौजूद 175 गाड़ियां बिना टोल दिए ही आगे चली गई. टोल प्‍लाजा पर भुगतान नहीं करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

अखिलेश यादव की इस हरकत से बेहद खफा टोल प्लाजा के अधिकारी ने कहा कि ‘अखिलेश यादव के काफिले में 175 गाड़ियां शामिल थी, लेकिन किसी ने भी टोल टैक्स भरने की जरूरत नहीं समझी.' अपनी सरकार में यूपी में कानून का राज स्‍थापित करने का दावा करने वाले अखिलेश यादव खुद भूल गए कि अपने रसूख का इस्तेमाल प्रदेश का कानून तोड़ने के लिए कर रहे हैं.

Trending news