Gaushala News: बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं. अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है तो उन्हें हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए. अखिलेश यह कह गए कि जिनको दुर्गंध पसंद है वे गौशाला बना रहे हैं.
Trending Photos
Akhilesh Yadav: वैसे तो समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव संसद में और संसद के बाहर बीजेपी पर जोरदार प्रहार करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस बार वो अपने एक बयान के चलते बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने गौशाला और इत्र को लेकर कुछ ऐसा कहा जिस पर बवाल मच गया है. कन्नौज पहुंचे अखिलेश ने इत्र को लेकर समाजवादी पार्टी की और कन्नौज की तारीफ की लेकिन वो यह कह गए कि जिनको दुर्गंध पसंद है वे गौशाला बना रहे हैं. इसके बाद तो फिर बीजेपी हमलावर हो गई है.
'हमने भाईचारे की खुशबू फैलाई'
असल में कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में हमने भाईचारे की खुशबू फैलाई है. दूसरी तरफ बीजेपी नफरत की बदबू फैलाती है. मैं कन्नौज के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बीजेपी द्वारा फैलाई गई इस दुर्गंध को दूर करें. कुछ हद तक यह पहले ही साफ हो चुकी है लेकिन अगले चुनाव में इसे पूरी तरह से हटा दें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके.
#WATCH कन्नौज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "...ये(भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।" (26.03) pic.twitter.com/iTEyYd3q9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
'दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे'
इसके बाद अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे. फिर अखिलेश के इस बयान पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को हिंदुस्तान में रहकर गौ माता से दुर्गंध आती है तो उसे वह भूमि ढूंढनी चाहिए जहां सनातन का अपमान हो सके.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा, "ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं... अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है इसलिए वह गौशाला का निर्माण करा रही है और सपा को सुगंध पसंद है इसलिए हम इत्र… pic.twitter.com/TTx3QlUFxs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
संबित पात्रा ने कहा कि ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं और सनातन के विरोध में काम भी करती हैं. संबित पात्रा ने यह भी कहा कि एमपी में कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा था कि बीजेपी ने साधु-संतों और मंडलेश्वरों के रूप में सांड छोड़ रखे हैं ताकि ये सांड घुसकर दूसरे धर्मों के खेत को चर जाएं. एक तरफ जहां अखिलेश यादव को गौ माता में दुर्गंध नजर आती है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पार्टी के नेता को साधु-संतों में सांड नजर आता है.