Covid-19: दिल्ली की इस केमिस्ट शॉप पर हैं सभी जरूरी दवाइयां, Fabiflu से लेकर जिंक टेबलेट मौजूद
Advertisement
trendingNow1889181

Covid-19: दिल्ली की इस केमिस्ट शॉप पर हैं सभी जरूरी दवाइयां, Fabiflu से लेकर जिंक टेबलेट मौजूद

कोविड मरीजों को दी जाने वाली फेबी फ्लू, जिंक कोनिया, जिंकोविट, डोलो 650 और विटामिन सी जैसी सभी दवाइयां यहां मौजूद है. हालांकि अगर किसी को फेबी फ्लू टैबलेट चाहिए तो उसके लिए डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन लाना जरूरी होगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के करोलबाग इलाके की चन्ना मार्किट स्थित कृष्णा कैमिस्ट शॉप पर कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच आम मरीजों की जरूरत की हिसाब की सभी दवाइयां मौजूद है. 8A/37 WEA करोलबाग के इस पते पर रजिस्टर्ड शॉप के पास बीएल कपूर अस्पताल है. जिसकी वजह से यहां पर दवाइयां लेने वालों की भीड़ लगी रहती है.

इस शॉप के मालिक कृष्ण कुमार ने ज़ी न्यूज़ को बताया की इनके पास रेमिडेसिवर इंजेक्शन (Remedisvir) इंजक्शन को छोड़कर बाकी सभी दवाइयां मिल ही जाती हैं.

डॉक्टर के पर्चे पर मिलेगी दवाई

कोविड मरीजों को दी जाने वाली फेबी फ्लू, जिंक कोनिया, जिंकोविट, डोलो 650 और विटामिन सी जैसी सभी दवाइयां यहां मौजूद है. हालांकि अगर किसी को फेबी फ्लू टैबलेट चाहिए तो उसके लिए डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन लाना जरूरी होगा.

VIDEO भी देखें-

ये भी पढे़ं- जायडस की Virafin को DCGI की मंजूरी, कोरोना मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

पैनिक बाइंग की जरूरत नहीं

हालांकि दिल्ली के बाजारों में अब दवा पहुंचनी शुरू हो गई है. इसलिए, मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है. खासतौर से नॉन कोविड मरीजों के लिए मार्केट में दवाएं मिल ही जाती हैं. बस पैनिक में आकर जरूरत से ज्यादा दवा नहीं खरीदेंगे, तो मरीजों को पूरी दवा आसानी से मिल जाएंगी. सरकार, फार्मेसी इंडस्ट्री और केमिस्ट सभी लगातार हालात सामान्य करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news