अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक पंजाब के भविष्य के लिए लड़ाई जारी रहेगी और पंजाब चुनाव में अमरिंदर की पार्टी बीजेपी से गठबंधन भी कर सकती है. आगे लिखा गया है कि पंजाब की शांति और स्थिरता लाने के मकसद से ऐसा फैसला लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद से लगातार पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. अब अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है, साथ ही उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक पंजाब के भविष्य के लिए लड़ाई जारी रहेगी और पंजाब विधान सभा चुनाव में अमरिंदर की पार्टी बीजेपी से गठबंधन भी कर सकती है. आगे लिखा गया है कि पंजाब की शांति और स्थिरता लाने के मकसद से ऐसा फैसला लिया है.
Hopeful of a seat arrangement with BJP in 2022 Punjab polls if farmers protest is resolved in farmers’ interest. Also looking at alliance with like-minded parties- Akali groups, particularly Dhindsa & Brahmpura: Raveen Thukral, media advisor to former Punjab CM Amarinder Singh pic.twitter.com/OdLo2LEDXQ
— ANI (@ANI) October 19, 2021
अमरिंदर सिंह की ओर से कहा गया है कि अकाली गुटों से अलग हुए दलों सहित समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लेकर उनके साथ गठबंधन करने का भी विचार है. इसके अलावा अगर किसान आंदोलन का समाधान उनके हित में हो जाता है तो पंजाब में बीजेपी के साथ समझौते की भी उम्मीद है.
कैप्टन की ओर से नई पार्टी के ऐलान के साथ ही इस पर सियासी दलों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो चुकी हैं. अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कैप्टन की पार्टी कुछ दिनों बाद बीजेपी की बी टीम साबित होगी. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में अमित शाह से मिलकर आए थे, पता नहीं दोनों के बीच क्या चर्चा हुई थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही; 38 की मौत, मलबे में फंसे कई लोग
पंजाब के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बाद ही कैप्टन साफ कर चुके थे कि वह अब कांग्रेस में नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि वह अपमान नहीं सहेंगे और कांग्रेस में अब नहीं रहेंगे, क्योंकि जैसा बर्ताव उनके साथ किया गया है वह ठीक नहीं है. अमरिंदर से सीएम पद लेकर कांग्रेस हाई कमान ने पिछले दिनों चरणजीत चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया था और इसके पीछे की वजह सिद्धू और कैप्टन की तकरार को माना गया.
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने सिद्धू को देशविरोधी और पाकिस्तान परस्त करार दिया था. साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस सिद्धू को पंजाब चुनाव में चेहरा बनाती है तो वह उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार हैं.