Amarnath Yatra 2025: अगले महीने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई खतरा न हो.
Trending Photos
Amarnath Yatra Security Arrangements: जम्मू-कश्मीर में 3 जुलाई 2025 से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. यात्रा से जुड़े संभावित खतरों और यात्रा की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. इसके लिए CRPF, BSF और जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत कई सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीमें तैनात कर दी गई हैं.
चप्पे-चप्पे पर होगी सिक्योरिटी
बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा बलों की ओर से यात्री निवास के अंदर और बाहर पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है. इसमें स्पेशल डॉग स्क्वाड, बॉम्ब डिटेक्टर और मेटल डिटेक्टर के जरिए तलाशी भी ली जा रही है. इसके अलावा लखनपुर यात्रा रिसेप्शन सेंटर और रेलवे पुल समेत आसपास के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाते हुए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. यात्रा को लेकर CCTV कैमरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही की भी निगरानी की जाएगी ताकि यात्रा के दौरान हर रास्तों में गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया अकाउंट है प्राइवेट तो भूल जाइए अमेरिका का वीजा, US ने जारी किया आदेश
K9 डॉग स्क्वाड भी होगा तैनात
वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए CRPF की विशेष K9 डॉग स्क्वाड को भी यहां तैनात किया गया है. ये K9 डॉग बॉम्ब डिटेक्ट करने, IED डिटेक्ट करने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या चीज को ट्रैक करने में स्पेशलाइज्ड ट्रेंड हैं. बता दें कि इसी K9 डॉग को G20 समिट के दौरान VIP सिक्योरिटी के लिए दिल्ली में तैनात किया गया था, इसके अलावा भी इसे कई महत्वपूर्ण मौकों पर VIP सिक्योरिटी में तैनाती किया गया है.
आतंकी हमले के बाद अधिक बढ़ी सुरक्षा
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस दौरान आतिकंयों ने कश्मीर घूमने आए कई पर्यटकों को मार गिराया था. इस आतंकी हमले के बाद से अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु बिना किसी डर के भोले बाबा के दर्शन कर सकें.