नई दिल्ली: कोरोना काल (Corona Pandemic) में मरीज का इलाज कराना परिजनों के लिए भारी पड़ता जा रहा है. अभी तक वे अस्पतालों में बेड नहीं मिलने और ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रहे थे. लेकिन अब एम्बुलेंस की लूट () से मरीज-परिजन बेहाल हैं. 


25 KM का किराया 42000 रुपये


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलम ये है कि महज 4-5 किमी की दूरी तय करने के लिए एम्बुलेंस वाले 8000-10000 रुपये वसूल रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि खुलेआम हो रही इस लूट पर कोई लगाम लगाने वाला भी नहीं है. लूटखोरी का अंदाजा आप एक ताजा मामले से लगा सकते हैं, जहां प्राइवेट एम्बुलेंस वाले ने सिर्फ 25 किमी की दूरी तय करने के लिए मरीज के परिजनों से 42000 रुपये वसूल लिए.


ये भी पढ़ें:- कोरोना: ऑक्सीजन न मिलने पर क्‍या ये होम्‍योपैथिक दवा है 'रामबाण'? 


VIDEO



नोएडा पुलिस ने परिजनों को वापस दिलाए पैसे


हालांकि बाद में शिकायत करने पर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एम्बुलेंस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए परिजनों को पैसे वापिस दिलाए. आम दिनों में 500-1000 रुपये और ऑक्सीजन सुविधा के साथ 2000-3000 में मिलने वाली एम्बुलेंस सेवा कोरोना काल में 10,000 से लेकर 40,000 रुपये के बीच मिल रही है. एम्बुलेंस लूट के आगे लोग बेबस और लाचार हैं. ये तो कोई निर्धारित नंबर पर शिकायत करने की सुविधा नहीं है. हालांकि आप स्थानीय पुलिस को लूट की शिकायत कर सकते हैं.


LIVE TV