देश का खुफिया तंत्र मजबूत करने के लिए MAC के साथ अमित शाह की बड़ी बैठक
Advertisement
trendingNow11062081

देश का खुफिया तंत्र मजबूत करने के लिए MAC के साथ अमित शाह की बड़ी बैठक

देश में खालिस्तानी आतंक, आतंकी हमलों के खतरों और नार्थ ईस्ट में उग्रवाद की समस्या को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने MAC के साथ बड़ी बैठक की.

अमित शाह(फाइल फोटो)

नई दिल्लीः देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने खुफिया एजेंसियों के साथ बैठक की. गृह मंत्री की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक काफी देर तक चली. सूत्रों ने बताया कि बैठक में अमित शाह ने मल्टी ऐजेंसी सेंटर (MAC) से जुड़े अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की.

  1. अमित शाह की बड़ी बैठक
  2. खुफिया तंत्र मजबूत करने के लिए बैठक
  3. MAC से जुड़े अधिकारी रहे मौजूद

यह भी पढ़ेंः श्रीनगर में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, कामयाबी के बाद लगे 'भारत माता की जय' के नारे

बैठक में कई एजेंसी के अधिकारी शामिल

खुफिया तंत्र को मजबूत करने और अहम खुफिया इनपुट को बेहतर तरीके से साझा करने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) के साथ बड़ी बैठक की. सूत्रों ने बताया कि इस हाई लेवल मीटिंग में रॉ, IB, मिलिट्री इंटेलीजेंस (MI), डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी (DIA) और अर्धसैनिक बलों से जुड़े इंटेलीजेंस अधिकारी शामिल हुए.

क्या है MAC कब हुआ था गठन

1999 में करगिल की लड़ाई के बाद भारत सरकार ने सभी खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए MAC का गठन किया था. MAC से जुड़ी सभी एजेंसिया अपने खुफिया इनपुट को इससे साझा करती हैं, जिसके बाद इनपुट की विवेचना कर आगे की करवाई की जाती है.

कई राज्यों के खुफिया तंत्र बेहद कमजोर

सुत्रो से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक केंद्रीय खुफिया एजेंसियां MAC से लगातार अपने इनपुट शेयर करती हैं, लेकिन राज्यों से खुफिया जानकारियां MAC के पास बहुत कम आती हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि कई राज्यों का खुफिया तंत्र बेहद कमजोर है. यही वजह है कि केंद्र राज्यों के खुफिया तंत्र को मजबूत करना चाहता है.

यह भी पढ़ेंः 'इस्तीफा सिद्धू के चरणों में रख दूंगा', कांग्रेस कलह पर डिप्टी सीएम का चौंका देने वाला बयान

समस्याओं को देखते हुए बैठक

गृह मंत्री ऐसे वक्त में यह बैठक कर रहे हैं, जब देश मे  खालिस्तानी आतंक, आतंकी हमलों के खतरों और नार्थ ईस्ट में उग्रवाद की समस्या लगातार बड़ी समस्या बनी हुई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news