2 दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की करेंगे समीक्षा
इस दौरान गृह मंत्री श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वे इस दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे."
Trending Photos

नई दिल्लीः केंद्र में दोबारा से बीजेपी की सत्ता आने और केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. मंत्री अमित शाह 26 जून (बुधवार) से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह 30 जून को एक दिन के लिए कश्मीर घाटी जाने वाले थे.
बजट के कारण पहले दौरे करेंगे शाह
सूत्रों ने कहा, "केंद्रीय बजट के संबंध में गृह मंत्री की व्यस्तता के कारण यह दौरा पहले कर दिया गया. इस दौरान गृह मंत्री श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वे इस दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे."
अमरनाथ जी तीर्थ स्थल पर करेंगे पूजा
उन्होंने कहा, "वे इस दौरान राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ राज्य की वर्तमान सुरक्षा संबंधित स्थिति पर चर्चा करेंगे." सूत्रों ने कहा, "इस दौरान अमित शाह श्री अमरनाथ जी तीर्थ स्थल पर भी पूजा करेंगे. देश का गृह मंत्री बनने के बाद यह अमित शाह का पहला जम्मू एवं कश्मीर दौरा है." शाह इस दौरे पर जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों का दौरा नहीं करेंगे.
इनपुटः IANS
More Stories