गृहमंत्री अमित शाह बोले, 'PM मोदी का नाम भी अब देश के समाज सुधारकों के नाम में जुड़ गया'
Advertisement
trendingNow1564156

गृहमंत्री अमित शाह बोले, 'PM मोदी का नाम भी अब देश के समाज सुधारकों के नाम में जुड़ गया'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तीन तलाक एक कुप्रथा थी, इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इस कुप्रथा को खत्म करने में 56 साल लग गए.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने साढ़े पांच साल के अपने कार्यकाल के अंदर 25 से ज्यादा ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश की दिशा बदलने का काम किया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि ट्रिपल तलाक़ जैसी सामाजिक कुप्रथा को ख़त्म कर प्रधानमंत्री मोदी का नाम अब राजा राम मोहन राय, ज्योतिबा फूले, महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव आम्बेडकर जैसे समाज सुधारकों की लिस्ट में जुड़ गया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक सुधारक के तौर पर देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण को देश की राजनीति से ख़त्म करने का काम किया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तीन तलाक एक कुप्रथा थी, इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इस कुप्रथा को खत्म करने में 56 साल लग गए, जबकि तीन तलाक पर कानून बनने से मुस्लिम महिलाओं को हक मिला है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से 'तीन तलाक का खात्मा : ऐतिहासिक गलती का सुधार' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, "तीन तलाक एक कुप्रथा थी, इसमें कोई संदेह नहीं है. हमें इस कुप्रथा को खत्म करने में 56 साल लग गए, इसका कारण कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है. तीन तलाक पर कानून बनने से मुस्लिम महिलाओं को हक मिला है."

शाह ने कहा, "कहा जाता है कि तीन तलाक मुस्लिम शरीयत का अंग है, हमारे धर्म के रीति-रिवाजों में दखल न दिया जाए. मगर 19 मुस्लिम देशों ने 1965 से पहले तीन तलाक खत्म कर दिया. अगर यह इस्लाम के खिलाफ होता तो ये देश गैर इस्लामिक काम क्यों करते." शाह ने कहा, "हाल यह था कि लोग महिलाओं को मोटी कहकर भी तीन तलाक दे देते थे. इस कानून से हिंदू, सिख और ईसाई को नहीं, सिर्फ मुस्लिमों को ही लाभ होने वाला है. हमने तो विरोध करने वाले सांसदों से मीडिया के सामने बहस करने के लिए भी कह दिया था." 

उन्होंने कहा, "कानून के मुताबिक आरोपी को तब तक जमानत नहीं मिलेगी, जब तक कोर्ट महिला का पक्ष सुन नहीं लेती. एक एनजीओ के सर्वे में कहा गया था कि 92 प्रतिशत मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक से मुक्ति चाहती हैं. लोग कहते हैं कि कानून बना देने से क्या तीन तलाक रुक जाएगा? मैं कहता हूं क्या चोरी रोकने का कानून बना देने से ही चोरी बंद हो जाती है? यह कानून शिक्षणात्मक बनाया गया है, ताकि लोगों में भय पैदा हो."

उन्होंने कहा, "बिना तुष्टीकरण यह सरकार समविकास, सर्वस्पर्शी विकास, सर्वसमावेशी विकास के आधार पर पांच साल चली. इसी थ्योरी पर 2019 में ठप्पा लगाकर इस देश की जनता ने तुष्टीकरण से देश को हमेशा के लिए मुक्त करने के लिए दोबारा बहुमत दिया है." उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने साढ़े पांच साल के अपने कार्यकाल के अंदर 25 से ज्यादा ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश की दिशा बदलने का काम किया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news