Amit Shah on Operation Sindoor: बीएसएफ के एक समारोह में बोलते हुए अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा की और जवानों की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि आतंकवादियों पर हमले के पाकिस्तान ने अपने ऊपर मान लिया.
Trending Photos
BSF Decoration Ceremony: गृहमंत्री अमित शाह अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वो पाकिस्तान पर जमकर बरसे हैं. बीएसएफ के एक समारोह में बोलते हुए शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब बना जब हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन एक साथ आए. आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन पाकिस्तान ने से इसे व्यक्तिगत रूप से लिया.
क्या- क्या बोले शाह
अमित शाह ने कहा कि जब तीनों सेनाएं एक साथ आई तो ऑपरेशन सिंदूर बना. हमारा देश कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है. पाकिस्तान ने कई बड़ी घटनाओं को सालों से अंजाम दिया लेकिन उसे माकूल जवाब नहीं दिया गया. 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी और पहला बड़ा हमला उरी में हमारे सैनिकों पर हुआ, उन्हें जिंदा जलाने का साहस किया और हमने उरी के तुरंत बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2025
पाकिस्तान की पहचान हुई उजागर
इसके अलावा कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने आतंकवादियों पर हमले को अपने देश पर हमला समझकर अपनी पहचान उजागर कर दी थी. साथ ही कहा कि हमें लगता था कि हमने आतंकवादियों पर हमला किया है, लेकिन पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि वह आतंकवाद को समर्थन देता है. पाकिस्तान आतंकवादियों पर हमले को अपने ऊपर हमला मानता है. जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे नागरिक ठिकानों और हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने उसका कड़ा जवाब दिया. उनके एयरबेस पर हमला करके अपनी मारक क्षमता का परिचय दिया. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की.