UP के चुनावी मैदान में फिर उतरेंगे अमित शाह, प्रचार के लिए BJP ने तैयार किया ये प्लान
Advertisement
trendingNow11072460

UP के चुनावी मैदान में फिर उतरेंगे अमित शाह, प्रचार के लिए BJP ने तैयार किया ये प्लान

गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी के बाद पूरे UP का दौरा करेंगे. शाह के इस दौरे में उन विधान सभा क्षेत्रों पर खास जोर दिया जाएगा जहां स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान जैसे नेताओं का भारी प्रभाव था. 

UP के चुनावी मैदान में फिर उतरेंगे अमित शाह, प्रचार के लिए BJP ने तैयार किया ये प्लान

लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी के बाद पूरे UP का दौरा करेंगे. शाह के इस दौरे में उन विधान सभा क्षेत्रों पर खास जोर दिया जाएगा जहां स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान जैसे नेताओं का भारी प्रभाव था. माना जा रहा है कि इन बड़े नेताओं के जाने से पार्टी को कुछ नुकसान तो हो सकता है.

  1. UP में 23 जनवरी के बाद रैली करेंगे अमित शाह
  2. अगर EC ने प्रचार पर बैन बढ़ाया तो भी BJP के पास बैकअप प्लान है
  3. भाजपा ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया है दावा

भाजपा के पास है ये प्लान

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से फिलहाल किसी तरह की रैली और रोड शो की इजाजत नहीं है. लेकिन भाजपा ने इसके लिए भी बैकअप प्लान तैयार कर लिया है और वो ये है कि अगर बड़ी रैली की इजाजत नहीं मिलेगी तो  छोटी-छोटी रैलियां करेंगे. यही नहीं अमित शाह उत्तर प्रदेश में आयोग के निर्देशानुसार इंडोर रैली करने की भी तैयारी में हैं. लेकिन ये तय है कि कोरोना प्रोटोकॉल और चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए पूरे यूपी का दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें: पंजाब में नेताओं को वोटरों के खिसकने की चिंता, CM चन्नी के बाद अब BJP ने चुनाव टालने की उठाई मांग

नेताओं के छोड़ने से हुए खाली वैक्यूम को भरने में जुटी भाजपा

इससे ये तो स्पष्ट है कि अमित शाह आने वाले कुछ दिनों में खुद फ्रंट पर रहकर इस सियासी रण की जीत को साकार करने में जुटने वाले हैं. वैसे भी पार्टी के एक बड़े नेता ने दावे के साथ कहा है कि पार्टी छोड़ कर जाने वालों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पार्टी छोड़ कर जाने वाले नेताओं की बिरादरी की लीडरशिप, बीजेपी ने पिछले 5 साल में तैयार कर ली है. पार्टी के अंदर ऐसे ही लीडरशिप खड़ी होने से स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान जैसे नेता परेशान थे.

यह भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेसी मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, प्रचार के दौरान तोड़ी कोविड प्रोटोकॉल

भाजपा को मिलेगा बहुमत?

बीजेपी के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि यूपी चुनाव में बीजेपी एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पार्टी के अनुसार पहले और दूसरे चरण के माहौल से कहा जा सकता है कि बीजेपी पिछली बार की ही तरह इन दो चरणों में फिर से 83 सीट जीतेगी और उसकी जीत का आंकड़ा फिर से 300 पार होगा. पार्टी के अनुसार जनता 2007, 2012 और 2017 की तरह ही 2022 में भी स्पष्ट बहुमत देगी और ये बहुमत बीजेपी के पक्ष में होगा.

LIVE TV

Trending news