गुमनाम नायकों को मोदी सरकार ने दी पहचान, चायवाले से लेकर किसान चाची को मिलेगा पद्म सम्मान
topStories1hindi493047

गुमनाम नायकों को मोदी सरकार ने दी पहचान, चायवाले से लेकर किसान चाची को मिलेगा पद्म सम्मान

‘चाय बेचने वाले गुरु’ के नाम से चर्चित देवरापल्ली प्रकाशराव चाय बेचने से मिलने वाले पैसे झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर लगा रहे हैं.

नई दिल्ली: अपना मुनाफा झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों की पढ़ाई पर लगा देने वाले एक चाय विक्रेता, मरीजों से महज एक रुपया शुल्क लेने वाले डॉक्टर दंपति और महादलित समुदाय के लिए स्कूल खोलने वाले सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी उन गुमनाम नायकों में शामिल हैं जिन्हें इस साल पद्म पुरस्कार दिये गये हैं. गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ओड़िशा में 100 एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए पहाड़ का पानी लाने के वास्ते अकेले तीन किलोमीटर लंबी नहर खोद देने वाले ग्रामीण, मथुरा में 1200 रुग्ण, वृद्ध और घायल गायों की देखभाल करने वाली जर्मन नागरिक भी उन 112 लोगों में हैं जिन्हें सरकार ने पुरस्कार के लिए चुना है.


लाइव टीवी

Trending news