Operation Sindoor Video: भारतीय सेना के एक जवान का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बता रहे हैं. सैनिक ने बताया कि 8-9 मई की रात को कैसे दुश्मन देश के सैनिक सुबह होते-होते घुटनों के बल पर आ गए और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा फहरा दिया.आप भी देखें वीडियो.
Trending Photos
Soldier On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की कहानी अब पूरी दुनिया में फेमस है. पाकिस्तानियों के लिए तो यह नाम ही खौफ के लिए काफी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीयों ने पाकिस्तानी सैनिकों की कैसे दुगर्ति की है. इसकी एक बानगी भारतीय सैनिक के एक वीडियो में दिख रहा है. आप भी देखें वह वीडियो जिसमें भारत के सैनिकों ने कैसे चौकियों पर मचाया तांडव.
देखें वीडियो:-
#WATCH | Amritsar, Punjab: A soldier of the Indian Army says "At this time, we are a part of Operation Sindoor...On the night of 8-9 May, they suddenly fired on us and tried to infiltrate. We fired accurately at the enemy and foiled their infiltration attempt. The result of our… pic.twitter.com/ygDi3vdfF0
— ANI (@ANI) May 19, 2025
भारतीय सैनिक ने बताया ऑपरेशन सिंदूर की कहानी
न्यूज एजेंसी को दिए गए एक इंटरव्यू में भारतीय सेना के एक सैनिक ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है. जिसमें सैनिक बता रहा है कि उसने और उसके साथियों ने पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश को कैसे नाकाम किया था. सैनिक ने बताया कि 8 या 9 मई की रात को पाकिस्तानी सैनिकों ने अचानक फायरिंग शुरू की और घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की सटीक फायरिंग से उनकी यह कोशिश विफल हो गई.
सुबह तक दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया
सैनिक ने कहा, "रात को उन्होंने फायरिंग की और घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन हमने सटीक निशाना लगाकर उन्हें रोक दिया. रात भर हमने इस तरह जवाब दिया कि वह घुटनों के बल आ गए और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा लहरा दिया." तब हमने गोली बारी बंद की. वीडियो में सैनिक ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि "जब तक भारतीय सेना देश की सीमाओं पर तैनात रहेगी, कोई भी इस देश की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता. हम हर गंदी हरकत का जवाब देंगे." जिससे हम सब अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय सैनिकों ने किस तरह दुश्मनों पर तांडव किया हे.