Video: रातभर चौकियों पर भारतीय सैनिकों ने मचाया ऐसा तांडव, सुबह तक सफेद झंडा लहराकर जिंदगी की भीख मांग रहे थे पाकिस्तानी सैनिक
Advertisement
trendingNow12764009

Video: रातभर चौकियों पर भारतीय सैनिकों ने मचाया ऐसा तांडव, सुबह तक सफेद झंडा लहराकर जिंदगी की भीख मांग रहे थे पाकिस्तानी सैनिक

Operation Sindoor Video: भारतीय सेना के एक जवान का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बता रहे हैं. सैनिक ने बताया कि 8-9 मई की रात को कैसे दुश्मन देश के सैनिक सुबह होते-होते घुटनों के बल पर आ गए और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा फहरा दिया.आप भी देखें वीडियो.

Video: रातभर चौकियों पर भारतीय सैनिकों ने मचाया ऐसा तांडव, सुबह तक सफेद झंडा लहराकर जिंदगी की भीख मांग रहे थे पाकिस्तानी सैनिक

Soldier On Operation Sindoor: ऑपरेशन‌ सिंदूर की कहानी अब पूरी दुनिया में फेमस है. पाकिस्तानियों के लिए तो यह नाम ही खौफ के लिए काफी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीयों ने पाकिस्तानी सैनिकों की कैसे दुगर्ति की है. इसकी एक बानगी भारतीय सैनिक के एक वीडियो में दिख रहा है. आप भी देखें वह वीडियो जिसमें भारत के सैनिकों ने कैसे चौकियों पर मचाया तांडव. 

देखें वीडियो:-

भारतीय सैनिक ने बताया ऑपरेशन सिंदूर की कहानी
न्यूज एजेंसी को दिए गए एक इंटरव्यू में भारतीय सेना के एक सैनिक ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है. जिसमें सैनिक बता रहा है कि उसने और उसके साथियों ने पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश को कैसे नाकाम किया था. सैनिक ने बताया कि 8 या 9 मई की रात को पाकिस्तानी सैनिकों ने अचानक फायरिंग शुरू की और घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की सटीक फायरिंग से उनकी यह कोशिश विफल हो गई. 

सुबह तक दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया
सैनिक ने कहा, "रात को उन्होंने फायरिंग की और घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन हमने सटीक निशाना लगाकर उन्हें रोक दिया. रात भर हमने इस तरह जवाब दिया कि वह घुटनों के बल आ गए और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा लहरा दिया." तब हमने गोली बारी बंद की. वीडियो में सैनिक ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि "जब तक भारतीय सेना देश की सीमाओं पर तैनात रहेगी, कोई भी इस देश की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता. हम हर गंदी हरकत का जवाब देंगे." जिससे हम सब अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय सैनिकों ने किस तरह दुश्मनों पर तांडव किया हे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;