नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में मौजूद निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मध्यरात्रि 12 बजकर 1 मिनट पर यह भूकंप आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5 मापी गई. फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं है.
India Meteorological Department (IMD): An earthquake of magnitude 5.0 on the Richter scale struck the Nicobar Islands region at 12:01 am, today.
— ANI (@ANI) November 14, 2019
इसके अलावा रिक्टर पैमाने पर 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप ने गुरुवार को इंडोनेशिया में मोलुक्का सागर क्षेत्र को दहला दिया. मोलुक्का के पास समुद्र में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद अधिकारियों ने गुरुवार को सुनामी की चेतावनी जारी की है, जिससे घबराए हुए द्वीपवासी ऊंची जगहों पर भाग रहे हैं.
India Meteorological Department (IMD): An earthquake of magnitude 7.2 on the Richter scale struck the Molucca Sea region at 9:47 pm, today.
— ANI (@ANI) November 14, 2019