सारागढ़ी में 21 भारतीय शूरवीरों की शौर्यगाथा का पूरा विश्लेषण. क्या सिर्फ 21 सिपाही 10 हजार दुश्मनों का सामना कर सकते हैं? आज रात नौ बजे ZEE न्यूज पर देखें DNA @sudhirchaudhary के साथ.
Trending Photos
नई दिल्ली: हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' तो आपने देखी ही होगी. अगर नहीं देखी होगी तो भी मीडिया के जरिए कहानी सुनी होगी कि सिख रेजिमेंट के कमांडर हवलदार ईशर सिंह के रोल में अक्षय कुमार ने कैसे वीरता के साथ युद्ध किया था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि सारागढ़ी का युद्ध साल 1897 में लड़ा गया था. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी.
क्या सिर्फ 21 सिपाही 10 हजार दुश्मनों का सामना कर सकते हैं ?
सारागढ़ी में 21 भारतीय शूरवीरों की शौर्यगाथा का विश्लेषण#DNA में आज रात 9 बजे @sudhirchaudhary के साथWatch #KESARI 15 अगस्त दोपहर 12 बजे @zeecinema पर @akshaykumar pic.twitter.com/lYsIV1jWtE
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) August 13, 2019
साल 1897 में ब्रिटिश अपना राज भारत के बाहर भी फैलाने की कोशिश कर रहे थे. भारत से अफगानिस्तान की सरहद लगी हुई थी. अफगानिस्तान में अमीर का राज था. अमीर ने अंग्रेजों के साथ समझौता किया था. हालांकि, अफगानिस्तान की सरहद में कई ऐसे कबीले थे जो इस समझौते को नहीं मानते थे. अमीर का भी इन पर जोर नहीं था.
सारागढ़ी के योद्धाओं की वीरता का विश्लेषण#DNA में आज रात 9 बजे @sudhirchaudhary के साथ
Watch #KESARI 15 अगस्त दोपहर 12 बजे @zeecinema पर@akshaykumar pic.twitter.com/FhMJ0LWGav
— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) August 13, 2019
सारागढ़ी में 21 भारतीय शूरवीरों की शौर्यगाथा का पूरा विश्लेषण. क्या सिर्फ 21 सिपाही 10 हजार दुश्मनों का सामना कर सकते हैं? आज रात नौ बजे ZEE न्यूज पर देखें DNA @sudhirchaudhary के साथ.