सारागढ़ी के 21 शूरवीरों की शौर्य गाथा का विश्लेषण, देखें DNA आज रात 9 बजे
Advertisement
trendingNow1562474

सारागढ़ी के 21 शूरवीरों की शौर्य गाथा का विश्लेषण, देखें DNA आज रात 9 बजे

सारागढ़ी में 21 भारतीय शूरवीरों की शौर्यगाथा का पूरा विश्लेषण. क्या सिर्फ 21 सिपाही 10 हजार दुश्मनों का सामना कर सकते हैं? आज रात नौ बजे ZEE न्यूज पर देखें DNA @sudhirchaudhary के साथ.

सारागढ़ी के 21 शूरवीरों की शौर्य गाथा का विश्लेषण, देखें DNA आज रात 9 बजे

नई दिल्ली: हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' तो आपने देखी ही होगी. अगर नहीं देखी होगी तो भी मीडिया के जरिए कहानी सुनी होगी कि सिख रेजिमेंट के कमांडर हवलदार ईशर सिंह के रोल में अक्षय कुमार ने कैसे वीरता के साथ युद्ध किया था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि सारागढ़ी का युद्ध साल 1897 में लड़ा गया था. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी. 

साल 1897 में ब्रिटिश अपना राज भारत के बाहर भी फैलाने की कोशिश कर रहे थे. भारत से अफगानिस्तान की सरहद लगी हुई थी. अफगानिस्तान में अमीर का राज था. अमीर ने अंग्रेजों के साथ समझौता किया था. हालांकि, अफगानिस्तान की सरहद में कई ऐसे कबीले थे जो इस समझौते को नहीं मानते थे. अमीर का भी इन पर जोर नहीं था.
 

सारागढ़ी में 21 भारतीय शूरवीरों की शौर्यगाथा का पूरा विश्लेषण. क्या सिर्फ 21 सिपाही 10 हजार दुश्मनों का सामना कर सकते हैं? आज रात नौ बजे ZEE न्यूज पर देखें DNA @sudhirchaudhary के साथ.

 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news