नाव का इंजन खराब होने के बाद ये सभी लोग फंस गए थे. इंडियन कोस्ट गार्ड को जब इस बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत बचाव अभियान चलाया.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नांव में सवार 50 लोगों को सकुशल बचा लिया. यह घटना अंडमान निकोबार दीपसमूह के कमरोटा पर हुई.
नाव का इंजन खराब होने के बाद ये सभी लोग फंस गए थे. इंडियन कोस्ट गार्ड को जब इस बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत बचाव अभियान चलाया और 50 जानों को बचा लिया जिनमें 30 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल हैं.
यह बचाव अभियान ऐसे वक्त में चलाया गया जब हवा काफी तेज रफ्तार से बह रही है और ऊंची लहरें उठ रही थी. इंडियन कोस्ट गार्ड का कामरोट स्टेशन केंद्र ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन किया. सभी यात्रियों को बचाने के बाद प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया गया.