18 महीने के बेटे पर घूंसे मारती मां का वीडियो वायरल, मामला जानकर फट जाएगा कलेजा
Advertisement
trendingNow1976281

18 महीने के बेटे पर घूंसे मारती मां का वीडियो वायरल, मामला जानकर फट जाएगा कलेजा

Woman Beats her 18 month son arrested: 22 साल की इस महिला की पहचान थुलसी के रूप में हुई है. जो काफी समय से पति से अलग रह रही थी. वीडियो देखकर रिश्‍तेदारों ने उसके पति को इसकी जानकारी दी. पति की शिकायत के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

सांकेतिक तस्वीर

चित्तूर: मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है. एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाती है. क्या कोई मां अपने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर सकती है ये सुनने और पढ़ने में भी अटपटा लग सकता है. लेकिन कभी-कभार कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जो मां की ममता पर सवाल उठाते हुये लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसे ही एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने 18 महीने के बच्चे को बेरहमी के साथ पीट रही है. 

  1. मां की ममता पर सवाल
  2. मासूम को बेरहमी से पीटा
  3. आरोपी मां हुई गिरफ्तार
  4.  

मां की ममता पर सवाल

इस वीडियो को जिसने भी देखा दहशत में आ गया. बहुत से लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि एक मां कैसे दुधमुहे बच्चे को पीट सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साई मां बच्चे को बुरी तरह पीट रही है. उसे घूंसा मारते हुये देखा जा सकता है. बच्चे के नाक और मुंह से खून बह रहा है. वहीं एक और वीडियो में उस बच्चे की पीठ दिख रही थी जिसमें पिटाई की वजह से उसके शरीर में लाल धब्बे पड़े थे. 

ये भी पढ़ें- सोते समय चादर से घुटने लगा बच्चे का दम, ऑफिस में बैठी मां ने यूं बचाई जान

fallback

(बच्चे को पीटने वाली महिला, फोटो साभार: सोशल मीडिया)

मारने के साथ बनाया वीडियो

22 साल की महिला की पहचान तुलसी के रूप में हुई है. चार साल पहले तुलसी की शादी वदिवजाघन से हुई थी. दोनों तमिलनाडु के मोट्टुर गांव में रह रहे थे. उनके दो बच्‍चे हैं. पति-पत्‍नी में लगातार झगड़े के बाद वदिवजाघन ने तुलसी को छोड़ दिया था. उसके बाद तुलसी आंध्र प्रदेश में अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी.

जब तुलसी के रिश्‍तेदारों ने बच्‍चे की पिटाई का वीडियो देखा तो उसके पति वदिवजाघन को खबर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बेरहम महिला बच्‍चे के दोनों हाथों को ऊपर से पकड़ कर रखती है. मामले की जानकारी मिलते ही वदिवजाघन आंध्र प्रदेश पहुंचता है और दोनों बच्‍चों को अपने साथ विल्‍लुपरम ले आता है. वहीं पीड़‍ित बच्‍चे के दादा का कहना है कि उन्‍हें बच्‍चे के साथ हुए दुर्व्‍यवहार की जानकारी नहीं थी.

ये भी पढ़ें- बाथरूम में टॉवेल नहीं दी तो पत्नी को मार डाला, बचने के लिए किया 30 बार फोन; फिर यूं पकड़ा गया

गिरफ्तार हुई कलियुगी मां

हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम में इंडिया टुडे के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बेरहम कलियुगी मां के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ था. जिसमें सेक्शन 75 (बच्चे को गाली देना), सेक्शन 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), सेक्शन 355 (अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) के तहत FIR दर्ज हुई थी. वहीं गिरफ्तारी के बाद तुलसी को मनोरोग चिकित्सक के पास ले जाया गया. मामले में आगे की जांच अभी जारी है.

LIVE TV

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news