UP: BJP की जीत पर मिठाई बांट रहा था बाबर, 'अपनों' ने पीट-पीटकर किया कत्‍ल
Advertisement
trendingNow11136339

UP: BJP की जीत पर मिठाई बांट रहा था बाबर, 'अपनों' ने पीट-पीटकर किया कत्‍ल

Babar Murder Case: बाबर के परिजनों ने बताया कि वो बीजेपी का प्रचार करता था. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर उसने मिठाई भी बांटी थी. इसी बात से पट्टीदार नाराज थे.

UP: BJP की जीत पर मिठाई बांट रहा था बाबर, 'अपनों' ने पीट-पीटकर किया कत्‍ल

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर (Babar) को बीजेपी (BJP) का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. मुस्लिम युवक की उसके पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ (Lucknow) रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

  1. पट्टीदार बाबर से थे नाराज
  2. बाबर का बीजेपी को समर्थन नहीं था पसंद
  3. मामले की जांच में जुटी पुलिस

बाबर का शव देख भड़के गांव के लोग

बता दें कि ये घटना बीते 20 मार्च की है. जब रविवार को बीजेपी समर्थक बाबर का शव गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए. उसके परिजनों ने शव को दफनाने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ेंगे कांग्रेस के MLA? सामने आई ये जानकारी

BJP समर्थक बाबर को उतारा मौत के घाट

मृतक बाबर के परिजनों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर बीजेपी का प्रचार कर रहा था. पिटाई की वजह से बाबर बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान हो गई बाबर की मौत

डीएसपी संदीप वर्मा ने बताया कि 21 मार्च को एक मामला रजिस्टर किया गया था जिसमें एक शख्स को गंभीर चोटें आई थीं, इलाज के दौरान 25 मार्च को उसकी मौत हो गई. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. मृतक और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं.

ये भी पढ़ें- 'फकीर हैं इमरान, धोखेबाजों को हर मिनट पड़ेंगे 100 जूते', पाकिस्तान के मंत्री की दलील

एसडीएम वरुण कुमार पाण्डेय ने बताया, 'परिजनों ने एफआईआर लिखवाई है. परिजनों ने कुछ और नाम दिए हैं जिन्हें विवेचना में लिया जाएगा. सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.' 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news