रेलवे बोर्ड की बैठक में नाराज रेलकर्मी संगठनों ने किया वॉकआउट, दी सीधे संघर्ष की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1616480

रेलवे बोर्ड की बैठक में नाराज रेलकर्मी संगठनों ने किया वॉकआउट, दी सीधे संघर्ष की चेतावनी

रघुवैया ने आगे कहा कि दोनों फेडरेशन के सभी डीसी/जेसीएम सदस्‍यों ने इन मदों के आधार पर मीटिंग से वॉकआउट किया. साथ ही उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए रेलकर्मी लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली : रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा बुलाई गई डीसी/जेसीएम की संयुक्‍त सलाहकार मशीनरी की बैठक में शामिल हुए रेल कर्मचारियों के दो बड़े संगठन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (NFIR) और ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन (AIRF) के प्रतिनिधि कुछ मुद्दों पर इस कदर नाराज़ हो गए कि उन्‍होंने इस बैठक से वॉकआउट कर दिया. इसके साथ ही एनएफआईआर ने रेलवे बोर्ड को चेतावनी दे डाली कि वे बोर्ड के इस बर्ताव के लिए सीधे संघर्ष करने के लिए बाध्‍य होंगे.

एनएफआईआर के महामंत्री एम रघुवैया ने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा रेल सेवाओें की लागत से नीचे यात्री सेवा प्रदान करने के कारण प्रति वर्ष 35 हजार करोड़ रुपये का नुकसान इस बैठक में विचार-विमर्श के लिए शामिल नहीं किए गए, जबकि गलत विचार और धारणाएं बिना किसी आधार के रेल यूनियनों के विरुद्ध व्‍यक्‍त किए गए.

उन्‍होंने कहा कि रेल मंत्रालय का यह कदम न केवल कर्मचारी विरोधी है, बल्कि दशकों से चले आ रहे आपसी सहमति के सिद्धांत के पूरी तरह से खिलाफ है. 

रघुवैया ने आगे कहा कि दोनों फेडरेशन के सभी डीसी/जेसीएम सदस्‍यों ने इन मदों के आधार पर मीटिंग से वॉकआउट किया. साथ ही उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए रेलकर्मी लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

वहीं एनएफआईआर के प्रवक्‍ता एस एन मलिक ने कहा कि फेडरेशनों ने डीसी/जेसीएम बैठक के इन विषयों का प्रखर विरोध जताते हुए पूर्ण बहिष्‍कार करके चेतावनी दी है कि रेलवे बोर्ड के ऐसे कदमों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा और रेलकर्मी रेलवे बोर्ड के इस प्रकार के बर्ताव के लिए सीधे संघर्ष करने के लिए भी बाध्‍य होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news