फांसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा निर्भया केस का एक और दोषी, अब तक दो क्यूरेटिव पिटिशन दायर
Advertisement

फांसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा निर्भया केस का एक और दोषी, अब तक दो क्यूरेटिव पिटिशन दायर

मंगलवार (7 जनवरी, 2020) को जब दिल्ली की अदालत ने निर्भया के चारों हत्यारों (पवन गुप्ता, मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर) की फांसी का वारंट जारी कर दिया था.

फांसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा निर्भया केस का एक और दोषी, अब तक दो क्यूरेटिव पिटिशन दायर

नई दिल्ली: निर्भया केस (Nirbhaya case) के एक और दोषी मुकेश सिंह ने फांसी के खिलाफ क्यूरेटिव पिटिशन (curative petition) सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है. इससे पहले दोषी विनय शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट  (Supreme Court) में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल की थी. 

बता दें क्यूरेटिव पिटीशन तब दाखिल की जाती है, जब किसी मुजरिम की राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी जाती है.

बता दें मंगलवार 7 जनवरी, 2020 को जब दिल्ली की अदालत ने निर्भया के चारों हत्यारों (पवन गुप्ता, मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर) की फांसी का वारंट जारी कर दिया था. फांसी पर लटकाने की तारीख 22 जनवरी, 2020 और वक्त सुबह 7 बजे मुकर्रर कर दिया. जगह तय की गई है दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) नंबर-3 में मौजूद फांसीघर.

बता दें 16 दिसंबर, 2012 को 23 वर्षीय महिला के साथ चलती बस में बेरहमी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिसके चलते बाद में उसकी मौत हो गई थी. मामले में छह आरोपियों को पकड़ा गया था. इन सभी में से एक आरोपी नाबालिग था. उसे जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. वहीं, एक अन्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर दी थी.

Trending news