किश्तवाड़ में हिजबुल का पूर्व आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को 19 साल से थी तलाश
Advertisement
trendingNow1994003

किश्तवाड़ में हिजबुल का पूर्व आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को 19 साल से थी तलाश

2002 के कश्मीर के एक केस में फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिदीन के एक और आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

फाइल फोटो

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 19 साल तक चली तलाश के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के एक और आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि रियासी के अरनास का निवासी दुल्ला उर्फ ‘‘जमील’’ तीसरा पूर्व आतंकवादी है, जिसे पिछले 11 दिनों में किश्तवाड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

  1. हिजबुल का एक और आतंकवादी गिरफ्तार
  2. 19 साल से चल रहा था फरार
  3. इसी महीने में गिरफ्तार होने वाला तीसरा आतंकी

2002 के एक मामले में था आरोपी

एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के एक विशेष दल ने सटीक सूचना मिलने पर कई संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे और दुल्ला को गिरफ्तार किया, जो चटरू इलाके के कुंदवार गांव में रह रहा था. उन्होंने बताया कि दुल्ला 2002 में चटरू पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज आतंकवाद से संबंधित एक मामले में वांछित था लेकिन वह गिरफ्तारी से बच रहा था. लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: चक्रवात से मुकाबले के लिए आंध्र प्रदेश के 3 जिलों के 86,000 परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी

इसी महीने में तीसरी गिरफ्तारी

इससे पहले, 2 भगोड़ों नाजिर अहमद और अब्दुल गनी उर्फ ‘‘माविया’’ को 12 साल और 19 साल तक चली तलाश के बाद क्रमश: 15 सितंबर और 17 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों भी आतंकवादी थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news