एपी AC सुपरफास्ट ट्रेन में ग्वालियर के पास लगी आग, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Advertisement

एपी AC सुपरफास्ट ट्रेन में ग्वालियर के पास लगी आग, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एपी एसी एक्सप्रेस दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी. आग लगने की यह घटना ग्वालियर के बिरला नगर इलाके के पास हुई.

एपी AC सुपरफास्ट ट्रेन में ग्वालियर के पास लगी आग, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली: नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एपी एसी एक्सप्रेस के 2 कोच बी6 और बी7 में सोमवार (21 मई) को आग लग गई. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ट्रेन में ग्वालियर के नजदीक आग लगी, जिसके बाद ट्रेन के 2 डिब्बे इसकी चपेट में आ गए. आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर के सभी रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. एक्सप्रेस में सवार सभी यात्रियों को सावधानी से उतार लिया गया है.

  1. दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी ट्रेन.
  2. एपी AC एक्सप्रेस के बी6, बी7 कोच में लगी आग.
  3. ग्वालियर के नजदीक बिरला नगर स्टेशन के पास लगी आग.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रबंधक 0751 2340706
ग्वालियर रेलवे शिकायत नंबर 08121281212
ग्वालियर रेलवे पूछताछ नंबर 1800 1111 39
उत्तर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 1322

एपी एसी एक्सप्रेस दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही थी. आग लगने की यह घटना ग्वालियर के बिरला नगर इलाके के पास हुई. घटना के समय आंध्र एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की स्पीड बहुत कम थी, जिसकी वजह से आग ज्यादा नहीं फैली.हादसे में 10 से 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है. ट्रेन के फायर रेटेंडेट कोच की वजह से ट्रेन की बोगियों पर असर नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक यह घटना करीब 11 बजकर 47 मिनट पर ट्रेन संख्या 22416 के बी6 कोच में हुई.

ये भी देखे

Trending news