अररिया में लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने मार्च निकालकर जताया विरोध
Advertisement

अररिया में लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने मार्च निकालकर जताया विरोध

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि गुरुवार को स्थानीय निवासियों ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने अपने हाथों में मशाल लेकर मार्च निकाला.

अररिया में भारत विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया (फोटो- एएनआई)

नई दिल्लीः बिहार के अररिया जिले में भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी का मामला सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि गुरुवार को स्थानीय निवासियों ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने अपने हाथों में मशाल लेकर मार्च निकाला. स्थानीय निवासियों की मांग है कि वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करे. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तीन युवक पाकिस्तान समर्थित और भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीमे लगा दी है. 

पुलिस ने मीडिया को बताया है कि इस मामले में तीनों आरोपी फरार है और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है.  

 

 

अररिया जिले के एसडीपीओ केडी सिंह ने मीडिया को बताया, 'हमें इस मामले में शिकायत मिली है, एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जहां तक इस वीडियो को सर्कुलेट करने वाले लोगों का सवाल है, ऐसे लोगों का पता लगाया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

 

आपको बता दें कि अररिया लोकसभा उपचुनाव के आए परिणामों में आरजेडी की जीत के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा था, 'अररिया अब आतंकवादियों का गढ़ बनेगा.' उन्‍होंने कहा था कि 'अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है. यह केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है. एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्‍होंने जन्‍म दिया है.' गिरिराज ने आगेे कहा, 'यह सिर्फ बिहार के लिए खतरा नहीं है, बल्कि देश के लिए खतरा होगा. अररिया अब आतंकवादियों का गढ़ बनेगा.' 

यह भी पढ़ेंः गिरिराज सिंह पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- BJP दफ्तर में बैठते हैं देशभर के आतंकवादी

केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर आरजेडी नेता राबड़ी देवी और हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, 'पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं. जनता ने जवाब दे दिया है, इसलिए बौखलाए हुए हैं, बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है. जुबान को वश में रखें, अररिया की जनता से माफी मांगे, वरना 2019 में जनता माफ नहीं करेगी.'

Trending news