अनोखे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाएगी सेना, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में देश भर में बैंड देंगे प्रस्तुति
Advertisement

अनोखे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाएगी सेना, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में देश भर में बैंड देंगे प्रस्तुति

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रस्तुतियों का उद्देश्य देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान खतरे में डालकर लगातार लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के प्रति देश की ओर से आभार और सराहना की अभिव्यक्ति है.’

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी कि 15 अगस्त बेहद करीब है. हालांकि कोरोना के कहर के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह हर बार से अलग होंगे. इस बार सेना 15 अगस्त पर कुछ अलग करने जा रही है. अधिकारियों ने बुधवार को बाताया कि देश में पहली बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले एक पखवाड़े तक देशभर में सेना के बैंड प्रस्तुति देंगे.

उन्होंने कहा कि सेना, नौसेना और पुलिस के बैंडों ने अब तक पोरबंदर, हैदराबाद, बेंगलुरु, रायपुर, अमृतसर, गुवाहाटी, इलाहाबाद और कोलकाता में प्रस्तुति दी है.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रस्तुतियों का उद्देश्य देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान खतरे में डालकर लगातार लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के प्रति देश की ओर से आभार और सराहना की अभिव्यक्ति है.’

ये भी देखें-

ये भी पढ़ें- इस बार कैसे मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस? गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

इसमें कहा गया कि सेना के बैंड पहली बार एक अगस्त से एक पखवाड़े तक देशभर में प्रस्तुति देकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. बुधवार शाम को विशाखापत्तनम, नागपुर और ग्वालियर में सेना और पुलिस के बैंड प्रस्तुति देंगे.

सेना के बैंड सात अगस्त को कोलकाता और श्रीनगर में प्रस्तुति देंगे. तीनों सेनाओं के बैंड आठ, नौ और 12 अगस्त को क्रमश: दिल्ली में लाल किला, राजपथ तथा इंडिया गेट पर प्रस्तुतियां देंगे.

LIVE TV-

इस श्रृंखला में अंतिम प्रस्तुतियां 13 अगस्त को लखनऊ, फैजाबाद, शिलांग, मदुरै तथा चंपारण में होंगी.

 

Trending news