नई दिल्ली: सेना में पदस्थ जवान (Soldier in Army) ने एक युवती को हवस (Lust) का शिकार (Victim) बना लिया. आरोपी ने युवती के पिता को आपत्तिजनक फोटो (Objectionable Photo) और वीडियो (Video) भेज दिए और ब्लैकमेल (Blackmail) करने लगा. पीड़िता (Victim) की शिकायत (Complaint) पर भंवरकुआं थाना पुलिस (Bhanwarkuan Police Station) ने प्रकरण दर्ज किया है.


फेसबुक पर बने थे दोस्त 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस (Police) के मुताबिक आरोपी और युवती दोनों मंडलेश्वर (Mandleshwar) के रहने वाले हैं. जब पीड़िता 2015 में 12वीं में थी तब उसकी मुलाकात कपिल पाटीदार (Kapil Patidar) नाम के युवक से हुई. जिसके बाद दोनों फेसबुक (Facebook) पर दोस्त (Friends) बने और बातें करने लगे. पीड़िता (Victim) ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर 2017 को एक दोस्त की पार्टी में आरोपी कपिल और पीड़िता मिले. वहां कपिल ने बताया वह आर्मी ट्रेनिंग (Army Training) के लिए बाहर जा रहा है. 


ये भी पढें: बिजली कर्मियों की हड़ताल से हुआ ब्लैकआउट, बुलानी पड़ी इंडियन आर्मी


ट्रेनिंग के दौरान भी करता था कॉल 


ट्रेनिंग (Training) के दौरान भी कपिल युवती को कॉल (Call) करता था. जब इसकी भनक पीड़िता के घरवालों को लगी तो उन्होंने उसे कपिल से दूर रहने को कहा जिसके बाद पीड़िता ने उसका नंबर ब्लॉक (Block) कर दिया और पढ़ने के लिए इंदौर (Indore) आ गई. 2018 में कपिल लौटा और छात्रा के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उससे मिलने इंदौर पहुंच गया. वह दूसरे नंबर से उसे कॉल करने लगा. उसने पीड़िता को नवलखा (Navlakha) में रहने वाले दोस्त रवि के घर बुलाया और साथ घूमने का दबाव बनाने लगा.


पिता को भेजे अश्लील फोटो और वीडियो


आरोपी कपिल उसे जबर्दस्ती (Forcibly) विजयनगर स्थित एक होटल (Hotel) में ले गया और उसका रेप (Rape) कर दिया. इस दौरान उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो (Objectionable Photos And Videos) बना लिए और शादी (Marriage) के लिए दबाव (Pressure) बनाने लगा. इसके बाद पीड़िता के पिता (Victim's Father) के मोबाइल पर कपिल ने वही फोटो भेज दिए. इसे देख परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई और बदनामी (Defamation) के डर से पीड़िता ने जान देने की कोशिश भी की. 



ये भी पढें: अमीर महिलाओं के नशे में चूर रहता था शख्स, 27 से कर चुका शादी; अब जानिए उसका हाल


एडिशनल डीसीपी का बयान


मंगलवार को भंवरकुआं थाने (Bhanwarkuan Police Station) में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया. एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे (Additional DCP Dr. Prashant Choubey) ने बताया कि आरोपी सेना (Army) में है और लद्दाख (Ladakh) में तैनात है. उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी (Arrest) के लिए टीम (Team) भेजी जा रही है.


(इनपुट - आईएएनएस)


LIVE TV