हरिद्वार: हरिद्वार हेट स्पीच मामले (Haridwar Hate Speech Case) में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने हेट स्पीच मामले में शनिवार को दूसरी गिरफ्तारी की. 


यति नरसिंहानंद महाराज की हुई गिरफ्तारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद महाराज (Yati Narasimhanand Maharaj) को गिरफ्तार किया. इससे पहले गुरुवार को इसी मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी (Wasim Rizvi alias Jitendra Narayan Tyagi) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वसीम रिजवी की रिहाई की मांग को लेकर यति नरसिंहानंद महाराज सर्वानंद घाट पर अनशन कर रहे थे.  इस मामले में संतों ने शुक्रवार को सर्वानंद घाट पर प्रतिकार सभा का आयोजन भी किया था. 


हरिद्वार हेट स्पीच मामले में अरेस्टिंग


 हरिद्वार में पिछले दिनों हुई कथित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण (Haridwar Hate Speech Case) देने के मामले में यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ भी शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज था. आरोप है कि इस कथित धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण दिए गए थे.


ये भी पढ़ें- हरिद्वार धर्मसंसद में समुदाय विशेष के खिलाफ बयानबाजी का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस


17-19 दिसंबर तक हुआ था कार्यक्रम


हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (नगर) स्वतंत्र कुमार बताया कि यति नरसिंहानंद (Yati Narasimhanand Maharaj) को पुलिस थाने लाया गया है. हालांकि, अधिकारी ने कहा, यह तकनीकी रूप से गिरफ्तारी नहीं है. एसपी ने कहा कि आगे की कार्रवाई इस बात पर निर्भर करेगी कि जांच कैसे आगे बढ़ती है. गाजियाबाद के डासना मंदिर के विवादास्पद महंत नरसिंहानंद ने 17-19 दिसंबर तक हरिद्वार में कार्यक्रम (Haridwar Hate Speech Case) का आयोजन किया था.



LIVE TV