चीन सीमा पर पकड़ा गया Pak Spy, पहले दुबई में बेचता था बर्गर, फिर करने लगा पोर्टर का काम
topStories1hindi487455

चीन सीमा पर पकड़ा गया Pak Spy, पहले दुबई में बेचता था बर्गर, फिर करने लगा पोर्टर का काम

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एस बी के सिंह ने बताया कि वह सेना में किबिथु और दिचु सीमा चौकी पर पोर्टर का काम करता था. ये दोनों सीमा चौकी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थित हैं.

चीन सीमा पर पकड़ा गया Pak Spy, पहले दुबई में बेचता था बर्गर, फिर करने लगा पोर्टर का काम

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के निकट अंजाव जिले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को सेना के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान निर्मल राय के रूप में की गई है. वह असम के तिनसुकिया जिले के सदिया का रहने वाला है .


लाइव टीवी

Trending news