अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर संगीन आरोप, 'बोले- CBI को हमें खत्म करने का आदेश दिया गया है'
Advertisement

अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर संगीन आरोप, 'बोले- CBI को हमें खत्म करने का आदेश दिया गया है'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर संगीन आरोप मढ़ा है। उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया है कि सीबीआई यानी केंद्रीय जांच एजेंसी को हमें (आम आदमी पार्टी को) खत्म करने का आदेश दिया गया है।

अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर संगीन आरोप, 'बोले- CBI को हमें खत्म करने का आदेश दिया गया है'

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर संगीन आरोप मढ़ा है। उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया है कि सीबीआई यानी केंद्रीय जांच एजेंसी को हमें (आम आदमी पार्टी को) खत्म करने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने अपने विवादित ट्वीट में केंद्र की सत्तारुढ़ मोदी सरकार पर यह आरोप लगाया है कि सीबीआई के एक अफसर ने मुझे यह बात कल बताई थी। सीबीआई अफसरों को सभी विपक्षी दलों को निशाना बनाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई को यह कहा गया है कि जो निर्देश नहीं माने उन्हें 'खत्म' कर दो। उन्होंने ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार उन सभी विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल करने जा रही है जो बीजेपी की बात नहीं मानते।

गौर हो कि सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) स्थित राजेंद्र कुमार के दफ्तर में छापेमारी की थी जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था । दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था । वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार पर आरोप है कि उन्होंने शीला दीक्षित सरकार में वरिष्ठ नौकरशाह रहते हुए एक साफ्टवेयर फर्म को कथित रूप से फायदा पहुंचाया। बहरहाल, सीबीआई ने आरोपों को सिरे से खारिज किया था । केजरीवाल ने शुक्रवार को विवादित ट्वीट इसी संदर्भ में कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Trending news