Delhi's Poster War: 'अब न सहेंगे, बदलकर रहेंगे'... BJP के जवाब में केजरीवाल का 'पुष्पा अवतार'
Advertisement
trendingNow12549777

Delhi's Poster War: 'अब न सहेंगे, बदलकर रहेंगे'... BJP के जवाब में केजरीवाल का 'पुष्पा अवतार'

Arvind Kejriwal Pushpa-2: अगले साल फरवरी में दिल्ली में चुनाव (Delhi assembly elections 2025) होना है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर पोस्टर वार वाला घमासान शुरू हो गया है. इस बीच अरविंद केजरीवाल एक पोस्टर में पुष्पा स्टाइल में नज़र आ रहे हैं .

Delhi's Poster War: 'अब न सहेंगे, बदलकर रहेंगे'... BJP के जवाब में केजरीवाल का 'पुष्पा अवतार'

Delhi Poster war AAP Vs BJP:दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi elections 2025) से पहले राजधानी में सियासी पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए नया पोस्टर संदेश जारी किया तो आम आदमी पार्टी ने जवाब देने में देर नहीं लगाई. आम आदमी पार्टी ने भी केजरीवाल का एक पोस्टर लगे हाथ जारी कर दिया. जिसकी पूरी दिल्ली में चर्चा हो रही है.

केजरीवाल का पुष्पा अवतार!

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा - 2, द रूल' की स्टाइल में जारी आम आदमी पार्टी के एक पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को अलग लुक में दिखाया गया. पोस्टर में केजरीवाल अपने कंधे पर पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू लिये खड़े हैं. जिस पर लिखा है- 'केजरीवाल झुकेगा नहीं.'

केजरीवाल को पुष्पा फिल्म के अल्लू अर्जुन की तरह ड्रेस में भी दिखाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर के नीचे रिलीज डेट की तरह फोर्थ टर्म कंमिंग सून लिखा है. इस पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी ने ये संदेश देने का प्रयास किया कि दिल्ली में चौथी बार आएंगे तो केजरीवाल ही.

काम किया है काम करेंगे: AAP

AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'हमने देखा पिछले 10 साल में भाजपा ने अपनी नकारात्मक राजनीति की पर अरविंद केजरीवाल किसी भी चीज से झुके नहीं ना उनको जेल की सलाखें रोक पाईं ना भाजपा का कोई षडयंत्र और कुछ भी हो जाये अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगे.'

भाजपा का पलटवार

इस पोस्टर वॉर पर अब सियासत भी शुरू हो गयी. आम आदमी पार्टी के इस नये पोस्टर पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है. BJP विधायक अजय महावर ने कहा- 'झुकता है केजरी झुकाने वाला चाहिए. जनता है सब कुछ झुकाकर दिखायेगी. अरविंद केजरीवाल की सारी की सारी हेकड़ी निकालकर जनता दिखायेगी. दिल्ली का मालिक बनकर दिल्ली के सपनों को लूटने वाले को जनता माफ नहीं करेगी. लोगों ने नायक बनाकर कुर्सी पर जिसे बिठाया था वो दिल्ली का खलनायक बन गया है.

अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे: BJP

इससे पहले शनिवार को बीजेपी ने भी अपने मिशन दिल्ली का पोस्टर जारी किया था. जिस पर लिखा था अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे. अगले साल फरवरी में दिल्ली में चुनाव होना है दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव है और ऐसे में पोस्टर घमासान शुरू हो गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. इस बीच बीजेपी ने आज दिल्ली में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया और झुग्गियों में जाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया. 

जन आक्रोश रैली में बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. जन आक्रोश रैली में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताएं भी शामिल हुईं. सबने अपने हाथों में बैनर, पोस्टर और तख्तियां ले रखी थीं. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता झुग्गी बस्तियों में घर घर गए और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सपोर्ट करने की अपील की. प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आरोप लगाया, 'हमारी दिल्ली बहुत ज्यादा पीछे होती जा रही है तो हम यहां आए हैं. यहां गरीबों से बात करने के लिए, बस्ती में बात करने के लिए कि इस बार आप अपना वोट सोच समझकर दीजिए, ताकि अच्छा काम हो सके.

बीजेपी की जन आक्रोश रैली नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई. यहां कस्तूरबा नगर के मैहर चंद झुग्गी कैंप मार्केट में पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और दिल्ली की मौजूदा आप सरकार पर जमकर हमला बोला. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने X POST के जरिए बीजेपी की जन आक्रोश रैली पर तंज कसा. सिसोदिया ने बीजेपी पर झुग्गियां तोड़ने और दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news