Corona Vaccination: सुर्खियों में है `जहां वोट-वहां वैक्सीनेशन` की पहल, जानें क्या बोले सीएम Arvind Kejriwal
Jahan Vote Wahan Vaccination: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खुद इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज वो राजधानी के लांसर रोड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) का दौरा करके `जहां वोट वहां वैक्सीनेश` की पहल का जायजा लिया.
नई दिल्ली: दिल्ली में 45+ उम्र के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अभियान को धार देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने जो योजना शुरू की है वो सुर्खियों में है. यहां बात हाल ही में शुरु हुए 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' (Jahan Vote Wahan vaccination) अभियान की जिसकी शुरुआत के दौरान सीएम ने कहा था कि अगर दिल्ली में वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो महीने भर में 45 साल से ऊपर की उम्र के हर शख्स को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगा दी जाएगी.
सीएम कर रहे हैं निगरानी
मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज वो राजधानी के लांसर रोड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करके 'जहां वोट वहां वैक्सीनेश' पहल का जायजा लिया. उन्होंने कहा, 'जहां वोट, वहीं वैक्सीन' अभियान के तहत शुरू एक सेंटर का दौरा किया. लोग अब इस बात से खुश हैं कि घर के पास ही जहां वो वोट डालते थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है.'
ये भी पढे़ं- 'मिलावट बंद कर दी, इसलिए महंगा है सरसों का तेल', बढ़ती कीमतों पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया जवाब
70 विधानसभाओं में शुरुआत
सीएम ने कहा कि अब इस एज ग्रुप में ऑनलाइन बुकिंग का झंझट नहीं है, बूथ ऑफिसर खुद लोगों के घर जाकर स्लॉट दे रहे हैं. इस हफ्ते हमने 70 वार्डों में ये अभियान शुरू किया है. दिल्ली में 45 से ऊपर की उम्र के लगभग 57 लाख लोग हैं. इसमें से 27 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. 30 लाख लोग बचे हैं, इन 30 लाख लोगों को पहली डोज लगानी है.
सीएम ने ये भी कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के बाद दो महीने या तीन महीने बाद दूसरी वैक्सीन भी इसी तरह से लगा दी जाएगी. इसलिए दिल्ली वालों से अपील है कि बेझिझक आगे आकर अपनी वैक्सीन लगवाइए.
LIVE TV