नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम बना हुआ है जिसके जरिए लोग मदद मांग रहे हैं, मदद कर भी रहे हैं. लेकिन हैदराबाद में एक Twitter यूजर ने राज्य के मंत्री KTR से ऐसी डिमांड कर दी कि मंत्री भी हैरान रह गए. Tweet तब और वायरल हो गया जब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस पर कमेंट कर दिया. 


बिरयानी प्रेमी ट्विटर यूजर ने की ये शिकायत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल तेलंगाना में एक अनोखा वाकया सामने आया. तेलंगाना के बिरयानी प्रेमी थोटाकुरी रघुपति नाम के ट्विटर यूजर ने हैदराबादी बिरयानी को लेकर व्यथित मन से जोमैटो (Zomato) और केटी रामा राव (KTR) को अपनी परेशानी के बारे में ट्वीट किया. रघुपति ने जोमैटो और KTR को टैग करते हुए ट्वीट किया कि 'मैंने एक्स्ट्रा मसाला और लेग पीस के साथ चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन मुझे इसमें से कुछ भी नहीं मिला, क्या यह लोगों की सेवा करने का तरीका है.' 


 




KTR ने पूछा, मुझसे क्या उम्मीद है?


इसके बाद मंत्री KTR ने भी इसका शानदार जवाब दिया. उन्होंने पूछा 'मैं इस ट्वीट में क्यों टैग हूं, इसमें आप मुझे क्या करने की उम्मीद कर रहे हैं? फिर क्या था, ट्वीट तेजी से वायरल हो गया. तमाम ट्विटर यूजर मजे लेने लगे. बाद में  थोटाकुरी रघुपति ने ट्वीट हटा लिया.


 




ओवैसी ने लिए मजे


लेकिन तब तक असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी मजेदार कमेंट कर दिया. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मजाकिया लहजे में लिखा कि केटीआर के कार्यालय को तुरंत इसका जवाब देना चाहिए! केटीआर और उनकी टीम इस महामारी के दौरान लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने में जुटी है. माशाअल्लाह!


LIVE TV