Ali Khan Mahmudabad: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था. इसके बाद हुई मीडिया ब्रीफिंग पर विवादित टिप्पणी करने के वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में लोगों ने तरह- तरह की प्रतिक्रिया दी. इस ऑपरेशन पर विवादित टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा है कि उनकी टिप्पणियों को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया था. जानें क्या है पूरा मामला.
भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके बाद महमूदाबाद ने महिला अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर की गई मीडिया ब्रीफिंग को दिखावा और पाखंड बताया था. उनकी इस टिप्पणी ने सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा दिया था, जिसके बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कहा कि उनकी टिप्पणियों ने भारतीय सशस्त्र बलों में महिला अधिकारियों को कमतर आंका और सांप्रदायिक कलह को बढ़ावा दिया.
हालांकि अली खान महमूदाबाद ने समन के जवाब में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और इसमें शामिल महिला अधिकारियों पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट महिला विरोधी नहीं थे और उन्हें सेंसर किया जा रहा था. इसके अलावा कहा कि नोटिस से जुड़े स्क्रीनशॉट से यह स्पष्ट होता है कि मेरी टिप्पणियों को पूरी तरह से गलत समझा गया है और आयोग के पास इस मामले में कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है. महिला आयोग एक ऐसा निकाय है जो एक महत्वपूर्ण कार्य करता है. हालांकि, मुझे जारी किए गए समन में यह नहीं बताया गया कि मेरी पोस्ट महिलाओं के अधिकारों या उनके लिए बनाए गए कानूनों के खिलाफ है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक महमूदाबाद ने कहा कि उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को भारत की विविधता का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए चुने जाने की सराहना की है. मैंने कर्नल कुरैशी का समर्थन करने वाले दक्षिणपंथी सदस्यों की भी सराहना की और उन्हें आम भारतीय मुसलमानों के लिए भी ऐसा ही रवैया अपनाने के लिए आमंत्रित किया, जो रोजाना शैतानी और उत्पीड़न का सामना करते हैं. अगर कुछ भी हो, तो मेरी पूरी टिप्पणी नागरिकों और सैनिकों दोनों के जीवन की सुरक्षा के बारे में थी. इसके अलावा मेरी टिप्पणियों में महिलाओं के प्रति कोई भी द्वेष नहीं है, जिसे महिला विरोधी माना जा सके.
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचे पर हमला किया, जिसमें 22 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ मीडिया ब्रीफिंग की थी.